How to Celebrate No Bag Day in Rajasthan school

 NO BAG DAY 2022 नो बैग डे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 05 मार्च 2022 को नो-बैग-डे पर
गतिविधियों के आयोजन के संबंध में।
Activities On NO BAG DAY
उपरोक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्र के क्रम में लेख है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर
पर दिनांक 05 मार्च 2022 को नो-बैग-डे पर खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
अतः इस हेतु आप अपने ब्लॉक के किसी भी पंचायत समिति में 01 विद्यालय में यथासमय
आयोजन कर उपस्थिति, परिणाम पत्रक, भौतिक रिपोर्ट, फोटोग्राफ मय मीडिया कवरेज एवं प्रमाणित बिल वाउचर्स
को स्थानीय कार्यालय में जमा करावे साथ ही आपके खाते की जानकारी भी यथा खाता संख्या, आईएफएससी
कोड, ब्रांच आदि भी भेजे ताकि राशी का हस्तानांनतरण किया जा सके।
नोट:- प्रति विद्यालय कार्यक्रम एवं बैनर हेतु अधिकतम राशी 3000 रूपये व्यय की जा सकेगी।

 05.03.2022 | खेलकूद गतिविधियां : + महिला एवं प्रत्येक पंचायत |
ड्रॉप-आउट किशोरियों तथा समस्त 
 स्थानीय बालिकाओ एवं किशोरियों के लिए स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिता  (खो-खो, रूमाल झपदटा,
रस्सी कूद दौड़,म्यूजिकल चैयर या अन्य 
खेलो तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता गायन एवं |
नृत्य आदि) गतिविधियों का आयोजन एवं ।
पुरस्कार वितरण ।
सहयोगी विभाग – महिला एवं वाल विकास विभाग 
बजट प्रावधान – प्रत्येक पंचायत समिति में ०१ विद्यालय में आयोजन हेतु 3000/- रु अधिकतम देय 3000*20= 60000/-रु.
उक्तानुसार आयोजन करते हुए उपस्थिति, परिणाम पत्रक, भौतिक रिपोर्ट, फोटोग्राफ मय मीडिया कवरेज
एवं प्रमाणित बिल कार्यालय उप निदेशक, महिला अधिकारिता, उदयपुर को प्रेषित करावें।
संलग्न : उपरोकतानुसार |

END

OLD CONTENT 2020

शनिवार को मिलेगी पढ़ाई से छुट्टी

हर शनिवार मनाया जाएगा नो बैग डे

No bag day

सामाजिक सरोकारों से जोड़ा जाएगा बच्चों को

श्रमदान के साथ करेंगे वृद्धजनों की सेवा

राज्य में बंद चल रहे स्कूलों के बीच शिक्षा विभाग एक और नवाचार करने जा रहा है और यह नवाचार है हर शनिवार को नो बैग डे का..! मतलब बच्चे स्कूल तो आएंगे लेकिन किताब पढ़ाई से उन्हें दूर रखा जाएगा… उन्हें स्कूल बैग लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। नो बैग डे की यह योजना स्कूल शुरू होने के बाद अमल में लाई जाएगी। हालांकि गत दिनों शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विभाग ने इस योजना को लॉन्च कर दिया है। अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा प्रशासन की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक नो बैग डे में कोई पढ़ाई का काम नहीं होगा। स्कूल ख्ुालने के बाद इस दिन शिक्षक और संस्था प्रधान बच्चों को वृद्ध आश्रम लेकर जा सकेंगे, जहां बच्चे उनकी सेवा कर सकें। पैरेंट्स टीचर मीटिंग के साथ साथ विभिन्न प्रकार की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन स्कूल में किया जाएगा। बालसभा, भाषा एवं कौशल विकास एवं निरोगी राजस्थान के सूत्रों से संबंधित एक्टीविटीज करवाई जाएंगी।

*इस प्रकार से होगा आयोजन*

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों के पांच गु्रप्स बनाए जाएंगे। कक्षा 1 व 2 का एक समूह , कक्षा 3 4 5 का दूसरा समूह। कक्षा 6 7 8 का तीसरा और चौथा समूह कक्षा 9 और 10 का बनेगा। इसी प्रकार कक्षा 11 और 12 का पांचवां समूह बनाया जाएगा। सभी समूहों में विषय एक जैसे ही होगे। बस अंतर रहेगा उनमें होने वाली गतिविधियों व कार्य का। गतिविधियों को डिजाइन करते समय कक्षास्तर का ध्यान रखा जाएगा। कक्षा के स्तर के अनुसार ही उनमें गतिविधियां करवाई जाएंगी।

जैसे पहले शनिवार को ‘राजस्थान को पहचानो’ के नाम से गतिविधियां कक्षा स्तर के अनुसार तैयार करके करवाईं जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय शनिवार का विषय होगा भाषा कौशल विकास हेतु अभिव्यक्ति के अवसर प्रार्थना के तुरंत बाद, तीसरे शनिवार का विषय रखा गया है ‘खेलेगा राजस्थान पढ़ेगा राजस्थान’ चौथे शनिवार को ‘मैं बनूंगा वैज्ञानिक करके दिखाना ‘ प्रमाणित करना। पांचवा शनिवार यदि महीने में आता है तोए ‘बालसभा मेरे अपनों के साथ’ नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*यह एक्टीविटिज भी करेंगे बच्चे*

: स्कूल समय में विद्यार्थियों को विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त रखा जाएगा, इसका दायित्व शिक्षक का होगा।

: पूरे विद्यालय को विभिन्न सदनों में बांटकर सदन वार प्रतियोगिता करवाना। देशभक्ति गीत, संगीत, क्विज, निबन्ध प्रतियोगिता, आशुभाषण आदि प्रतियोगिताओं में लेना होगा भाग।

: खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खोखो, चैस, बैंडमिंडन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, कबड्डी इत्यादि भी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

: योगाभ्यास भी करना होगा।

: श्रमदान की भावना जाग्रत करने के लिए बच्चे श्रमदान भी कर सकेंगे।

: बच्चों को स्वंतत्रता सेनानी, सुधारक और महान वैज्ञानिकों की फिल्में दिखाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!
%d bloggers like this: