Samagra Shiksha Abhiyan

 समग्र शिक्षा  Samagra Shiksha Abhiyan

   ?? [ samagra shiksha abhiyan, samagra shiksha, samagra shiksha siddipet, samagra shiksha kerala, samagra shiksha kasaragod, samagra shiksha manipur, samagra shiksha delhi, samagra shiksha tripura, samagra shiksha tripura form fillup, samagra shiksha portal]

Complete Process ??????????????????????

प्रबंध/ (पूर्व का Pms) पोर्टल पर दिव्यांग बालकों की

प्रविष्टि की प्रक्रिया- http://samagrashiksha.in लिंक को खोलने के पश्चात 


1.लॉगिन आई डी में संबंधित विद्यालय के डाइस कोड डाले। 

2.पासवर्ड में भी वही डाइस कोड डाले।

3. इसके बाद कैप्चा कोड डाले।?जैसे कि विद्यालय का डाइस कोड 08170513801 है , तो लॉगिन id – 08170513801 और पासवर्ड – 08170513801 है।लॉगिन करने पश्चात New User Name में वही डाइस कोड 08170513801 डाले।

New Password में  User@91  जैसा कोई उचित पासवर्ड बना कर डाल देवे।Email और mobile number में विद्यालय के संस्था प्रधान के नंबर और मेल आई डी डाल दे, और सबमिट कर ले।इसके बाद नए आईडी व पासवर्ड से फिर से लॉगिन कर लेवे।

लॉगिन पश्चात प्रोसेस (process)पर कर्सर ले जाकर cwsn पर कर्सर लावे। इसके बाद girls और boys पर जिसकी एंट्री करनी हो उस पर क्लिक कर लेवें।

Student entry में जाकर बालक/बालिका का नाम, पिता और माता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड, जन्म दिनांक, कक्षा, विकलांगता का प्रकार, बैंक खाता संख्या, ifsc कोड, बैंक एकाउंट से आधार लिंकेज है या नही, बैंक का नाम ये सभी जानकारी सबमिट करनी है।


[ समग्र शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान अनुदान, समग्र शिक्षा अभियान लोगो, समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट मैपिंग, समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान, समग्र शिक्षा अनुदान कसे भरावे, समग्र शिक्षा पोर्टल मध्यप्रदेश, समग्र शिक्षा पोर्टल ]

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!