BSTC counselling 2020 DELED Counseling 2020

BSTC counselling 2020

ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतिम डेट बहुत ही पास आ चुकी है आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से भी ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं  आप अपने एटीएम की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने की प्रक्रिया इस वीडियो में दिखाई गई है आप वीडियो को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर देखें |

BSTC counselling 2020 kaise kare

सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करना है https://predeled.com जैसे आप इस वेबसाइट को टाइप करेंगे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट [https://predeled.com] ओपन हो जाएगी जिसमें बाय हाथ की तरफ एक बॉक्स बना हुआ है इसके टाइटल में लिखा हुआ है For Candidates उसके सबसे निचले भाग पर लॉगिन टू काउंसलिंग प्रोसेस [Login to Counselling Process] लिखा हुआ है उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने पर हम लॉगइन पेज पर चले जाएंगे लॉगइन पैनल में सबसे पहले एप्लीकेशन आईडी नंबर और उसके बाद पासवर्ड भर देना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना है अगर आपके पास एप्लीकेशन आईडी या फिर पासवर्ड नहीं है तो आप इसे Forgot Application ID  या फ़ॉरगोट पासवर्ड [Forgot Password] पर क्लिक करके दोबारा प्राप्त कर सकते हैं |


लॉगइन होने के बाद एक नए पेज पर जाने पर ऊपर दिख रही नीली पट्टी में सबसे पहले प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म नाम का क्लिक बटन इसके बाद पेमेंट रिसिप्ट नाम का क्लिक बटन इसके बाद पेमेंट फॉर काउंसलिंग शो होता है  |

हमें सबसे पहले काउंसलिंग के लिए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद शूज कोर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और वहां पर उपयुक्त कोर्स को सेलेक्ट करने के बाद प्रोसेस फॉर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 

जैसे इस पर क्लिक करेंगे उस पेमेंट मेथड ऑप्शन आएगा वहां से आप उपयुक्त पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करने के बाद प्रोसेस फॉर पेमेंट पर क्लिक कर देंगे ऐसा करने पर आप नए पेज पेमेंट पेज पर चले जाएंगे वहां पर आपको डेबिट कार्ड के सहायता से ऑनलाइन पेमेंट कर देना है पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपको वापस लोग इन्फेक्शन में आ जाना है लॉगइन करना है और इसके बाद अप्लाई फॉर काउंसलिंग बटन पर क्लिक कर देना है |

 जो कि ऊपर की तरफ नीली पट्टी में शो हो रहा था जैसे हम अप्लाई फॉर काउंसलिंग पर क्लिक करेंगे हमें चूस कोर्स [Choose Course] का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |

उसको सेलेक्ट कर लेना है सेलेक्ट करने के बाद सबसे पहले ऊपर की तरफ हमें कॉलेज सिलेक्शन के लिए जिलों का सिलेक्शन करना है हम एक-एक जिले का सिलेक्शन करना है करते हुए जिले में जो कॉलेज है अपनी पसंद के अनुसार सेलेक्ट करेंगे जब पर्याप्त कॉलेज Select हो जाए इसके बाद नीचे हमें इसके बाद जिले का सिलेक्शन करना होता है

 वरीयता के अनुसार हम जिलों को सेलेक्ट करेंगे और इसके बाद अंतिम ऑक्शन में एनीव्हेयर इन राजस्थान में अगर हम राजस्थान में कहीं पर भी जाना चाहते हैं तो यस पर क्लिक करना है अगर हम राजस्थान के अन्य जिलों में नहीं जाना चाहते हैं केवल सेलेक्ट किए हुए जिलों में ही जाना चाहते हैं दोनों सेलेक्ट करेंगे संपूर्ण फार्म को अच्छी तरह भर लेने के बाद एक बार हमें नीचे दिख रहे सेव बटन पर क्लिक करना है अब हमारे सामने कॉलेज जीने हम भरे थे की लिस्ट नजर आ जाएगी हमें पूरे फॉर्म को ध्यान पूर्वक चेक कर लेना है |

चेक करने के बाद सेव लॉक कर देना है इसके बाद आपके सामने प्रिंट आ जाएगी जिसे आप अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं या फिर आप प्रिंटर से प्रिंट भी निकाल सकते हैं प्रक्रिया को अच्छी तरह समझने के लिए वीडियो जरूर देखें  धन्यवाद |

bstc counselling 2020
bstc result 2020
bstc online classes 2020
bstc paper 2020
bstc admit card 2020
bstc answer key 2020
bstc counselling 2020 kaise kare
bstc cut off 2020
bstc exam date 2020
bstc admit card 2020 kaise download kare
bstc result 2020 kaise dekhe
bstc result
bstc model paper 2020

bstc syllabus 2020

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!