Gargi Puraskar Yojana [गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)] Kya Hai

गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)
schemeimg
योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवश्यक निर्देश :-

  • बालिका सम्बंधित विवरण, जहाँ से उसने अध्ययन किया था एवं वर्तमान में अध्ययन कर रही है |
  • बालिका के बैंक खाता का विवरण | रद्द किए गए चेक/ बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी |
    (Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
    ध्यान दें – बैंक खाता बालिका के नाम से ही होना चाहिए |
  • जहाँ आवश्यक है – 10th/12th की मार्कशीट की Soft कॉपी |
    (Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
  • निर्धारित प्रपत्र में (साइड मेनू में उपलब्ध ), वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र की Soft कॉपी |
    (Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
  • सभी प्रविष्टियाँ करना अनिवार्य है | टेक्स्ट केवल ENGLISH में भरना है |
  • प्रविष्टि अच्छे से देख कर भरें | फाइनल सबमिट से पूर्व दुबार से जांचे एवं सुनिश्चित करें, क्योंकि आवेदन प्रपत्र सबमिट के पश्चात इसमें बदलाव सम्भाव्नाही हो पायेगा |
  • Final Submit बटन पर क्लिक करने के पश्‍चात ही आवेदन प्रपत्र Save होगा और एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगा | एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें |

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!