Board Syllabus Must Complete बोर्ड पाठ्यक्रम नवंबर में कराना होगा पूरा, शिक्षकों का विरोध

बोर्ड पाठ्यक्रम नवंबर में कराना होगा पूरा, शिक्षकों का विरोध
 
जोधपुर.
शिक्षा विभाग में बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करवाने के आदेश निकले हैं। इसका शिक्षक जमकर विरोध कर रहे हैं। दूसरी ओर अधिकारी कह रहे हैं कि विभागीय निर्देशों की पालना करनी पड़ेगी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपा राम रलिया व वरिष्ठ शिक्षक नेता सुभाष विश्नोई ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने तुगलकी फ रमान जारी किया है। इस आदेश से पूरा शिक्षक समाज असमंजस में है। जबकि पिछले दो माह से सारे शिक्षक तबादलों से पीडि़त व भयभीत रहे। ऐसे में नवंबर तक बोर्ड का पाठ्यक्रम पूरा करना कतई संभव नहीं है। कइयों का उल्टा-सीधा तबादला हो गया, वे शिक्षक तबादला निरस्त कराने के लिए परिवेदना लेकर विभाग में चक्कर निकाल रहे हैं। पीडि़त शिक्षकों के प्रति किसी की सहानुभूति नहीं है। उन्होंने कहा कि 20 फ रवरी से 12वीं बोर्ड और 27 फ रवरी से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं करवाने की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तैयारी कर रहा है। साथ ही विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर अनुसार शीतकालीन सत्र में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनका स्तर सुधारना होगा। संघ ने कहा कि मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर इसका विरोध किया जाएगा।
विभाग के निर्देशों की पालना करनी होगी: सांखला
जोधपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यवाहक संयुक्त निदेशक जोधपुर संभाग प्रेमचंद सांखला ने कहा कि अद्र्धवार्षिक परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम पूरा कराना होगा। जब से सत्र शुरू हुआ है, तब से पाठ्यक्रम विभाजित किया हुआ है, जो पूरा करवाना ही है। जो शिक्षक चले गए, उन्होंने भी कुछ पढ़ाया होगा, अब जो शिक्षक आए हैं, वे भी बाकी का पढ़ाएंगे। विभाग के निर्देशों की पालना करनी होगl l

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!