Free uniform fabric distribution order

निःशुल्क यूनिफॉर्म फेब्रिक वितरण दिशा निर्देश।

स्कूलों में 31 अगस्त के नामांकन के आधार पर मिलेगी यूनिफॉर्म, वितरण का जिम्मा पीईईओ को |
शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी स्कूलों में करीब 67 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म का कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूलों में 31 अगस्त के नामांकन के आधार पर यूनिफॉर्म का कपड़ा वितरित होगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्कूलों को ड्रेस का कपड़ा वितरण के निर्देश दिए हैं। विभाग ने निर्णय लिया है कि पहले चरण में 31 अगस्त के नामांकन के आधार पर कपड़ा मिलेगा। इसके बाद शेष रहे बच्चों को भी यूनिफॉर्म मिलेगी। स्कूलों को कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत की जाएगी। उसके तुरंत बाद वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बार बाल दिवस पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस पखवाड़े में कभी भी कपड़ा वितरण की शुरुआत की जा सकती है। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जिला स्तर पर डीईओ, ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ और स्कूल स्तर पर कपड़ा वितरण की जिम्मेदारी पीईईओ की रहेगी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य का कहना है कि यूनिफॉर्म के कपड़े के वितरण का दायित्व शिक्षकों पर थोपना गलत है। शिक्षक पहले ही कई तरह के गैर शैक्षिक कार्यों से लदा है। यूनिफॉर्म वितरण का जिम्मा किसी अन्य एजेंसी को दिया जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो।

निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण दिशा-निर्देश

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट भाषण 2021-22 के बिन्दु संख्या- 6.05.0 में आगामी वर्ष में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा-1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सैट उपलब्ध कराये जाने है।

निःशुल्क यूनिफॉर्म के वितरण की चरणबद्ध योजना तैयार की गई है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले कार्यो को सूचीबद्ध किया गया है –

निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण आपूर्तिदाता फर्म द्वारा ब्लॉक स्तर तक चरणबद्ध रूप से किया जाना है। ब्लॉक स्तर से पीईईओ एवं यूसीईईओ के माध्यम से विद्यालय स्तर तक किया जाना है। विद्यालय स्तर से कक्षा 1 से 8 में 30.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थी को निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक उपलब्ध कराई जानी है।

• संस्कत शिक्षा के विद्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित माँ वाड़ी केन्द्रों में नामांकित विद्यार्थियों को भी वितरीत की जानी है।

जिला स्तर पर किये जाने वाले कार्य/दायित्व :

निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के वितरण एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक कार्यालयों पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभारी होंगे।

दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थी तक निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक की पहुँच की सघन मॉनिटरिंग की जानी है।

जिला स्तर पर अति. जिला परियोजना समन्वयक, ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त रसीद (स्टॉक एन्ट्री को समेकित करते हुए) परिषद कार्यालय जयपुर ई-मेल [email protected] पर प्रेषित करेगें।

जिला स्तर पर निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के वितरण की मॉनिटरिंग हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित करना।

• ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, पीईईओ एवं यूसीईईओ के साथ सतत् संवाद बनाये रखना तथा उनके द्वारा अनुभूत की जाने वाली कठिनाईयों का निराकरण सुझाना ।

ब्लॉक स्तर पर किये जाने वाले कार्य/ दायित्व :

दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थी तक निःशुल्क यूनिफॉर्म की पहुँच एवं उपयोग की सघन मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करना।

ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क यूनिफॉर्म के लिये प्रभारी नियुक्त करना।

राज्य स्तर से प्रेषित निःशुल्क यूनिफॉर्म को ब्लॉक स्तर पर सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाना ।

ब्लॉक स्तर से निर्धारित प्रपत्र में निःशुल्क यूनिफॉर्म प्राप्ति रसीद जिला कार्यालय को प्रेषित करना।

ब्लॉक कार्यालय से निःशुल्क यूनिफॉर्म पीईईओ/यूसीईईओ को 03 कार्यालय दिवस में वितरण कराना।

संस्कृत शिक्षा के विद्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित माँ वाड़ी केन्द्रों में नामांकित विद्यार्थियों को भी ब्लॉक कार्यालय से ही सीधे ही निःशुल्क यूनिफार्म फैब्रिक का वितरण किया जाना है।

01 ब्लॉक कार्यालय द्वारा पीईईओ/यूसीईईओ स्तर से निःशुल्क यूनिफॉर्म का अधीनस्थ विद्यालयों में 02 दिवस में वितरण सुनिश्चित किया जाए।

ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का रिकॉर्ड संधारण निर्धारित प्रपत्र-‘अ’ में किया जाना है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक से कार्यादेशनुसार सैम्पल लिए जाने हेतु समिति का गठन निम्नानुसार किया जाना है :

1. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (अध्यक्ष)।

2. अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार (यूनिफॉर्म प्रभारी)।

3. संदर्भ व्यक्ति (यूनिफॉर्म प्रभारी)।

4. लेखाकार्मिक।

उक्त समिति द्वारा निम्नानुसार सैम्पल एकत्रित किये जायेंगे

उक्तानुसार ब्लॉक स्तर नमूना लिया जाकर गुणवत्ता एवं प्रयोगशाला जॉच राजकीय महाविद्यालय प्रयोगशाला/राजकीय अनुमोदित प्रयोगशालाओं से परिषद् कार्यालय द्वारा आरटीई प्रकोष्ठ के माध्यम से करवायी जायेगी।

ब्लॉक स्तर पर गठित समित द्वारा एकत्रित 4 सैम्पल पर हस्ताक्षर एवं सील बन्द कर परिषद् में सुरक्षित रखने हेतु एवं 11 सैम्पल समिति द्वारा हस्ताक्षर एवं सील बन्द कर प्रयोगशाला में गुणवत्ता जॉच हेतु सीबीईओं कार्यालय के माध्यम से परिषद् कार्यालय को व्यक्तिशः अथवा डाक/पार्सल द्वारा भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

01 01 04 15

पीईईओ/यूसीईईओ स्तर से किये जाने वाले कार्य/दायित्व : पीईईओ/यूसीईईओ शाला दर्पण पर जिलेवार, ब्लॉकवार एवं विद्यालयवार नामाकन के अनुसार अपने क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के लिए निःशुल्क यूनिफॉर्म ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त करेंगे।

• दिनांक 31.08.2022 के नामांकन से प्राप्त निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के सैट्स में कमी या अधिकता होने पर परिक्षेत्र के विद्यालयों से समन्वयन कर संबंधित विद्यालयों में निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। ब्लॉक से निःशुल्क यूनिफॉर्म लाने का व्यय पीईईओ/यूसीईईओ स्तर पर ही वहन किया जायेगा।

निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक प्राप्ति के 02 दिवस में अपने परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों में यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक विद्यार्थी तक निःशुल्क यूनिफॉर्म की पहुँच की सघन मॉनिटरिंग करेंगे।

• पीईईओ/यूसीईईओ स्तर पर निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण का अभिलेख निर्धारित प्रपत्र-‘ब’ किया जाये।

संस्थाप्रधान के कार्य/दायित्व :

विद्यालय के संस्थाप्रधान पीईईओ/यूसीईईओ से दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थियों को शाला दर्पण पर लगी रिपोर्ट अनुसार माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण के शुभारम्भ के

पश्चात् वितरित करेंगे। यूनिफॉर्म की संख्या में अन्तर हो सकता है ऐसी स्थिति में परिक्षेत्र के विद्यालयों से समन्वय कर निःशुल्क यूनिफॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। विद्यार्थियों तक निःशुल्क यूनिफॉर्म के वितरण की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना। अभिभावकों के साथ नियमित संवाद स्थापित करते हुए विद्यार्थियों को वितरीत निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक प्राप्त करने के पश्चात् यूनिफॉर्म फैब्रिक की सिलाई करवाकर यूनिफॉर्म विद्यालय में पहनकर आने हेतु प्रेरित करना। विद्यालय स्तर पर निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण का अभिलेख निर्धारित प्रपत्र-‘स’ किया जाये।

शिक्षक (कक्षाअध्यापक) के कार्य/ दायित्व :

कक्षावार दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण के शुभारम्भ के पश्चात् 03 दिवस में वितरित कराना।

यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण का रिकॉर्ड संधारण :

• यूनिफॉर्म फैब्रिक के वितरण की प्रविष्टि शाला दर्पण पर की जानी है।

 

DOWNLOAD FORMAT -A AND B

Download Order Free uniform fabric distribution guidelines.

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!