Vidhya Sambal Yojna Rules

विद्या संबल योजना में महत्वपूर्ण जानकारी
1.निजी अभ्यर्थी रिट उत्तीर्ण आवश्यक है( केवल लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिये जरूरी है ) जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए रिट की अनिवार्यता जरूरी नहीं है l


2. किसी भी प्रकार के अनुभव के अंक नही जोड़े जाएंगे न ही उनको अनुभव के आधार पर वरीयता दी जायेगी जैसे कि उपचारात्मक शिक्षण विधार्थी मित्र पंचायत सहायक आदि को न ही वरीयता दी जायेगी और न ही इनके कोई भी प्रकार के नम्बर जोड़े जायेंगे यदि ऐसा करने पर संस्था प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी
न ही किसी भी प्रकार साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।


3.शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नही जोड़े जाएंगे।


4. व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक

वरिष्ठ अध्यापक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक

अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड अंक

अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक कॉमन मेरिट बनाई जाएगी।जिसमे अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।


5. निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलंग्न करनी है
10वीं अंकतालिका
12वीं अंकतालिका
स्नातक अंकतालिका
स्नातकोत्तर अंकतालिका
रिट पात्रता प्रमाण पत्र केवल लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए
बीएड अंकतालिका
चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी के
जाती प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
चयन होने पर शपथ पत्र
एक स्वयं की फोटो

5. कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए स्वतंत्र होगा लेकिन वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए स्वंय की पंचायत का होना कोई जरूरी नही है
यदि किसी भी प्रकार से राजनीतिक दबाव से या सिफारिश से किसी की वरीयता का उल्लंघन कर किसी का चयन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी |

Eligibility For Vidhya Sambal Yojna

विद्या सम्बल योजना चयन के लिए आधार

व्याख्याता पद के लिए
75% – M.A. M.Sc. M.Com. के
25% – B.Ed. के

वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए
75% – B.A. B.Sc. B.Com. के
25% – B.Ed. के

अध्यापक L-2 पद के लिए
75% – B.A. B.Sc. B.Com. के
25% – B.Ed. के

*_अध्यापक L-1 पद के लिए_*
75% – सीनियर सेकेंडरी के
25% – D.L.Ed. के

विद्या सम्बल योजना चयन का आधार

1.अध्यापक L-2 पद
75% – BA/B.Sc/B.Com
25% – BEd

2.अध्यापक L-1 पद
75% – 12th
25% – BSTC


Important Points


(1.) इंटरव्यू का प्रावधान नही है।
(2.) ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
(3.) दो अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर आयु में वरिष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।


विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल
योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है।
1. गेस्ट फैकल्टी हेतु न्यूनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधान के

अनुसार होगी।
2. विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत्त / निजी अभ्यर्थी लगाए जाएंगे।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

1 Comment

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!