Guidelines regarding selected teachers and admitted students for Government English Medium School

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु चयनित कार्मिकों व प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश |

राज्य सरकार द्वारा विभिन्‍न बजट घोषणाओं के क्रम में अनेक राजकीय विद्यालयों को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे रूपान्तरित किया गया है। रूपान्तरित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों को यथोचित कारणों से शासन के आदेशों की पालना में अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरण से मुक्त भी किया गया है। इन विद्यालयों में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप साक्षात्कार प्रक्रिया द्वारा कार्मिकों का चयन कर पदस्थापन एवं विद्यार्थियों से मुक्त किए जा चुके विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित एवं पदस्थापित किए जा चुके कार्मिकों एवं अंग्रेजी माध्यम में प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्बन्ध में निम्नानुसार कार्यवाही की जावे-

चयनित कार्मिकों के सम्बन्ध में:-

1.अंग्रेजी रूपान्तरण से मुक्त किए गए विद्यालय के स्थान पर रूपान्तरित किए गए नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में चयनित कार्मिकों को स्थानान्तरित कर दिया जाए। उक्त कार्य नवीन रूपान्तरित किए गए विद्यालय में संचालित की जाने वाली कक्षा स्तर की आवश्यकता के अनुसार किया जाए।

  1. नवीन रुपान्तरित विद्यालय में बिन्दु संख्या-01 के अनुसार स्थानान्तरित नहीं किए जा सके कार्मिकों को उसी ग्राम पंचायत,/कस्बा-शहरी परिक्षेत्र के अन्य अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जिसमें सम्बन्धित पद हो, में स्थानान्तरित कर दिया जावे।
  2. उक्त दोनों स्थितियों से समायोजित नहीं हो सके अध्यापक को उसी विद्यालय, जिसे रूपान्तरण से मुक्त किया गया है, में पद रिक्त होने की स्थिति में यथावत रखा जावे।
  3. जिन विद्यालयों को रूपांतरण से मुक्त किया गया है, किन्तु उनके स्थान पर किसी अन्य विद्यालय को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपान्तरित नहीं किया गया, उन विद्यालयों में साक्षात्कार से अंग्रेजी माध्यम हेतु लगाये गए कार्मिकों को उसी ग्राम पंचायत, क़स्बा क्षेत्र / शहरी क्षेत्र के अन्य महात्मा गांधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पद रिक्त है, में स्थानान्तरित किया जावे।
  4. जिन विद्यालयों को रूपान्तरण से मुक्त किया गया है, किन्तु उनके स्थान पर किसी अन्य विद्यालय को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपान्तरित नहीं किया गया है, तो बिन्दु संख्या-04 के अनुसार समायोजन नहीं होने की स्थिति में उसी विद्यालय, जिसे रूपान्तरण से मुक्त किया गया है, में पद रिक्त होने की स्थिति में यथावत रखा जावे।
  5. उपर्युक्त बिन्दु संख्या 01 से 05 तक की प्रक्रिया के बावजूद समायोजित नही हुए शिक्षकों को अधिशेष किया जाकर अन्यत्र पदस्थापन की कार्यावाही काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा की जावे।

प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्बन्ध में:-

1.रूपांतरण से मुक्त किए गए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी (माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को, रूपांतरण से मुक्त किए गए विद्यालय के स्थान पर नवीन रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अभिभावकों की सहमति से प्रवेश दिलाया जाए ।

  1. यदि अन्य अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सीट रिक्त हो तो अभिभावकों की सहमति अनुसार उक्त विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाए l
  2. यदि अभिभावकों की सहमति नहीं हो तो, रूपान्तरण से मुक्त किए गये उसी विद्यालय में अथवा अन्य निकट के विद्यालय में अभिभावकों की सहमति से हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाए।
  3. जिन विद्यालयों में पूर्व में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जा चुकी है, वहां यदि वर्तमान में कक्षा में प्रवेश के लिये सीटें उपलब्ध (किसी भी कारण से) हैं तो उक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के समय बनी प्रतीक्षा सूची से वरीयता अनुसार प्रवेश दिया जाए।
  4. जिन विद्यालयों में पूर्व में प्रवेश प्रक्रिया के समय निर्धारित मात्रा में आवेदन प्राप्त नहीं होने कारण सीटें रिक्त रह गई अथवा प्रतीक्षा सूची नहीं है, तो वहां पर “पहले आओ-पहले पाओ” की नीति के अनुसार प्रवेश देकर सीटें भरी जावे।

अभिभावकों की सहमति अनुसार उक्त समस्त कार्यवाही प्रवेश के संबंध में पूर्व जारी दिशा-निर्देश दिनांक: 13.07.2022 व दिनांक 16.07.2022. के अनुसार संस्था-प्रधान अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों को अन्यत्र प्रवेश के लिये परेशानी नहीं होनी चाहिए।

दिनांक 13/07/022 के आदेश नवीन स्थापित रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम / राजकीय ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालयों में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में दिशा निर्देश

विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हैं तो उन्हें नजदीक के हिंदी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा और अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी अपने अध्ययन को उसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में नियमित रख सकेंगे l

राज्य सरकार का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को उनकी पसंद के माध्यम से हिंदी या अंग्रेजी में अध्ययन करने के समान अवसर उपलब्ध हो सके l अतः ऐसे विद्यार्थी जो रूपांतरित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पहले से अध्ययनरत थे तथा अपना अध्ययन हिंदी माध्यम में जारी रखना चाहते हैं को उनके चुने हुए विकल्प के हिंदी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जाए l इस हेतु समस्त संस्था प्रधान हिंदी माध्यम में अध्ययन की इच्छुक विद्यार्थियों को विद्यालय में बुला करके उनसे नजदीकी हिंदी माध्यम के विद्यालय का विकल्प विद्यालय का नाम जिसमें विद्यार्थी हिंदी माध्यम में पढ़ना चाहता है को लेकर विद्यालय वार सूची बनाकर संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान को उपलब्ध करवा कर उसमें प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि भी अपना अध्ययन हिंदी माध्यम में नियमित रख सके इसके शेष दिशानिर्देश मूल आदेशों के अनुसार यथावत रहेंगे l

दिनांक 16/07/022 के आदेश नवीन स्थापित रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम / राजकीय ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालयों में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में दिशा निर्देश

विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हैं तो उन्हें नजदीक के हिंदी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा और अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी अपने अध्ययन को अंग्रेजी माध्यम में नियमित रख सकेंगे l

उक्त प्रावधानों के क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि पूर्व अध्ययनरत विद्यार्थियों में से उसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में अध्यनरत रहने का विकल्प देने वाले सभी विद्यार्थी उसी रूपांतरित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अपना अध्ययन नियमित रख सकेंगे l

mahatma gandhi english medium school admission 2022-23, mahatma gandhi english medium school me admission kaise le

DOWNLOAD Guidelines for Government English Medium School

नोट- उक्त लिखित ब्लॉक कार्यालय के आदेशा अनुसार बहुत ही सावधानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट की मदद से लिखा गया है इसकी लिपि की शुद्धता में पूर्ण सावधानी रखी गई है, परंतु इसमें किसी तरह की त्रुटि रह जाती है और इसे गलत पढ़ा जाता है तो इसकी जिम्मेदारी ब्लॉग लेखक अथवा वेबसाइट मालिक की नहीं रहेगी इस हेतु आप विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल आदेशों को अवश्य पढ़ें

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!