NMSS Scholarship On shala darpan

 “NATIONAL MEANS – CUM – MERIT SCHOLARSHIP SCHEME ” (NMMS) शीर्षक से प्रारम्भ की गई है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 उत्तीर्ण 5471 विद्यार्थियों को राजस्थान राज्य स्तर पर जिनके अभिभावक की समस्त स्रोतों से आय रु.1,50,000 से अधिक न हो, छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति प्रति वर्ष 6000 रु. की दर से निर्धारित मानदण्ड पूर्ण करने पर कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन करने पर दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राजकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के विद्यालय परित्याग दर को रोककर उन्हें कक्षा 12 तक अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित करना है।

वित्तीय प्रावधान भारत सरकार (केन्द्र प्रवर्तित)।




NMMS 2021 योजना के प्रमुख उद्देश्य-


  •  1.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राजकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली 2.विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना। 
  • 3.कक्षा 8 के बाद विद्यालय परित्याग दर को कम करना।
  • 4.कक्षा 9 से 12 तक राजकीय विद्यालयों में ठहराव में वृद्धि करना।
  • 5.राजकीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाना

परीक्षा में दो भाग सम्मिलित हैं –


1.मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – मानसिक योग्यता, हिन्दी, अंग्रेजी

2.शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित



उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न 90 अंक के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु 90 मिनट का समय देय है। शैक्षिक योग्यता परीक्षण (सेट) में विज्ञान से 35 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान से 35 प्रश्न तथा गणित से 20 प्रश्न तथा मानसिक योग्यता परीक्षण (मेट) में 45 प्रश्न मानसिक योग्यता25 प्रश्न हिन्दी एवं 20 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। सभी का स्तर कक्षा 7 एवं 8 का रहता है।

राज्य कोटा

एन.एम.एम.एस. हेतु राजस्थान को निर्धारित 5471 छात्रवृत्तियों का आवंटन किया जाता है


 जिसे राज्य द्वारा पुनः सभी जिलों में कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के नामांकन तथा संबंधित आयु वर्ग की जनसंख्या के आधार पर एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा दिए गए सूत्र के आधार पर अनुपातिक रूप से वितरित किया गया है। एन.एम.एम.एस. परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक जिलावार वरीयता सूची बनाई जाती है।



 राज्य स्तरीय आरक्षित कोटे में से जो विद्यार्थी चयनित होंगे उन्हें संबंधित जिले हेतु निर्धारित कुल संख्या में सम्मिलित किया जाता है तद्नुसार अनारक्षित वर्ग हेतु छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है।


आरक्षण – NMMS परीक्षा हेतु राज्य के मानदण्डानुसार आरक्षण होता है।


तिथि – सामान्यतः नवम्बर माह का द्वितीय रविवार

परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्हताएँ-

·         कक्षा 7 में हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत/तृतीय भाषा विषयों में समग्र रूप से सामान्य वर्ग हेतु 55 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग हेतु यह सीमा 50 प्रतिशत होती है।

·         राजकीय विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।

·         अभिभावकों की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1,50,000 रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए।


छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अर्हताएँ –


  • कक्षा 9 से 12 तक राजकीय विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति शुरू करने हेतु आवश्यक है कि विद्यार्थी ने कक्षा 8 न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण कर कक्षा 9 में राजकीय विद्यालय में प्रवेश लिया हो।
  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9 एवं 11 में 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10 में 60 प्रतिशत प्राप्तांक होने चाहिए। SC/ST के विद्यार्थियों के लिए इनमें 5 प्रतिशत की छूट है।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ‘‘ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया‘‘/एसबीबीजे में खाता खुलवाना होगा।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आधार कार्ड बनवाना होगा।
  • संस्थाप्रधान अपने विद्यालय के छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची बैंक खाता नंबर मय आधार कार्ड के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक(प्रथम) को प्रस्तुत करेंगे व जिला शिक्षा अधिकारी अपने डिजिटल हताक्षर से बीकानेर के पोर्टल पर डालेगें व बीकानेर नेशनल पोर्टल पर डालेगे।

NMMS 2021 Shala Darpan Instructions –

    नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप, सत्र- 2021
             संस्थाप्रधान हेतु दिशा – निर्देश –

1. कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एनएमएमएस परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए संस्थाप्रधान अपनी शाला दर्पण आई-डी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करें ।

2. संस्थाप्रधान सम्बन्धित विद्यार्थी की चाही गर्इ अर्हताओं को उसके दस्तावेजों से प्रमाणिकरण (Verify करें । यदि दस्तावेजों की जॉंच में कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो संस्था प्रधान इसके लिए जिम्मेदार होंगे ।
3. संस्थाप्रधान विद्यार्थी के दस्तावेजों से यह सुनिश्चित कर लें कि शाला दर्पण पर भरी गई सूचना सही है।

4. विद्यार्थी के निम्नांकित सभी दस्तावेज प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर ले कि वह पात्र है, तदुपरान्त ही आवेदन पत्र ऑनलाईन करें । चह आवेदन फाइनल सबमिट के लिए PEEO/CRC को फॉरवर्ड करना है ।

• जाति प्रमाण पत्र (लागू हाने पर आवश्यक )

• 7th की अेकतालिका /प्रमाण पत्र (राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण ) कक्षा 7 में न्यूनतम उत्तीर्णता प्रतिशत

• सामान्य वर्ग – 55%

• अनु. जाति / अनु.जनजाति / निः शक्तजन हेतु – 50%

• कक्षा 7 में प्रथम परख, द्वितीय परख तृतीय परख तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक जो 55 प्रतिशत या अधिक हो । (आरक्षित वर्ग के 50 प्रतिशत ) (केवल सत्र 2019-20 के लिए )


• निः शक्तजन प्रमाण पत्र (निःशक्तता – 40 प्रतिशत या अधिक एवं लागू होने पर आवश्यक)

• आय प्रमाण में अभिभावक /माता – पिता की समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय (1,50,000 रू से अधिक नहीं )आधार कार्ड प्रति (स्वंय द्वारा प्रमाणित )

5. आवेदन पत्र भरतें समय दी गई प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला दर्पण पर विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट अवश्य करें । आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद संस्थाप्रधान सुनिश्चित कर ले इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रह गयी है ।

6. संस्थाप्रधान को ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण के माध्यम से करना होगा । ऑनलाइन आवेदन कर PEEO/CRC विद्यालय को फारवर्ड करा है ।

7. संथा प्रधान को विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेकर पीईईओ को नकद राशि में देना है ।

8. एक PEEO के सभी विद्यार्थियों की फीस एक साथ ऑनलाइन यूपीआई ऐप /नेट बैंकिग /डेबिट कार्ड़ / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करानी है । यह शुल्क PEEO द्वारा जमा होगा तथा शुल्क जमा होने के बाद आवेदन का फाइनल सबमिट होगा । आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएं ।

9. आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर संस्थाप्रधान व विद्यार्थी के हस्ताक्षर करवाये जायें ।
10. मूल आवेदन- पत्र की कार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्थाप्रधान PEEO को जमा कराएँ । 
PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक व अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन के पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें जाये ।

11. सभी संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यार्थी कक्षा 7 मं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण है । तथा वर्तमान में कक्षा 8 में राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है ।

12. विद्यार्थी के एनएमएमएस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार सूचना, सूचना के अघिकार के तहत मांगे जानें पर विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी । अतः समस्त आवेदन पत्र मय दस्तावेज विद्यालय स्तर पर संधारित करें ।

13. समस्त अद्यतन सूचना के लिए शाला दर्पण पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे ।

14. विद्यार्थी का फॉटों लेकर आवेदन पत्र की हार्ड़ कॉपी लगाकर संस्थाप्रधान प्रमाणित करें तथा प्रवेश पत्र जारी होने पर उस पर भी समान फोटों लगाना सुनिश्चित करावें ।

15. प्रवेश – पत्र पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं फोटों संस्थाप्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाना सुनिश्चित करें ।

16. विद्यार्थी के नाम, जन्म तिथि और पिता के नाम में आधार कार्ड़ विद्यालय रिकॉर्ड़ और शाला दर्पण में वर्तनी आदि की दृष्टि से अन्तर नहीं होना चाहिए

चेतावनी: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप, सत्र- 2021 के ऑनलाइन आवेदन के निर्देश संस्था प्रधान द्वारा पढ़ लिए गए है आवेदन की प्रकिया शुरू करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें |

एनएमएमएस आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

एनएमएमएस आवेदन पत्र के साथ, छात्रों को कुछ दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। सभी दस्तावेज को स्कूल के प्रिंसिपल और माता पिता द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों को चेक करें जिन्हें किसी को फार्म के साथ संलग्न करना चाहिए।

  • कक्षा 7 की अंकतालिका (केवल राजकीय विध्यालय मे अध्ययनरत, अनिवार्य)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र (अनिवार्य)
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र
  • मूल निवास
  • वीडियो जरूर देखे???????

nmms scholarship online registration 2020,nmms scholarship online registration,nmms scholarship exam,How to apply NMMS exam on shala darpan,shala darpan per NMMS ke liye aavedan kese kare,NMMS scholarship 2020-21 Apply On Shala darpan । National Means Cum Scholarship 2020-21 Apply।,#NMMS_scholarship_2021 NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा 2021 फार्म शाला दर्पण से कैसे भरें,Shala Darpan se NMMS scholarship ke liye aavedan kaise,NMMS scholarship ke liye apply kaise #nmms

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!