CYBER SECURITY COURSE FOR RAJASTHAN TEACHERS [ #onlineteachertrainingcybersecurity ]


राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएसईआरटी), सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (ISEA), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक कार्यक्रम (MeitY) के सहयोग से राजस्थान द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा और सुरक्षा पर 2-दिवसीय ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण। भारत सरकार और सी-डैक, हैदराबाद द्वारा लागू किया गया।


 ? प्रशिक्षण का आयोजन 7 से 8 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा

 प्रशिक्षण समय: सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक

?  प्रतिभागियों को सत्र तिथि पर ISEA Youtube चैनल के माध्यम से लाइव ऑनलाइन सत्र में शामिल होना है।

 प्रतिभागी टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और लिंक का उपयोग करके हमारे समूह में शामिल हो सकते हैं: https://t.me/joinchat/VH_fjT9FyUSt4DP2

 किसी भी प्रश्न के लिए कृपया [email protected] पर लिखें 


राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा राजस्थान के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण साइबर सेफ्टी व साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण को करने के पश्चात सीडैक हैदराबाद द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट शिक्षकों को दिया जाएगा अपने जिले के कक्षा 1 से 12:00 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को दिए गए लिंक के माध्यम से दिनांक 7 जनवरी 2021 से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना एवं दिनांक 7 जनवरी 2021 से 8 जनवरी 2021 को प्रशिक्षण में ऑनलाइन सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करें  



Shala Darpan,Shala Darpan Par,7th-8th January 2020,Training Timings: 10:30 AM to 12:30 PM and 2.30 PM to 4.30 PM,2-day Online Teachers Training on Cyber Safety and Security,Rajasthan State Council of Educational Research & Training(RSERT),cyber security course ke liye online registration kaise kare,cyber security course,cyber security course in hindi,cyber security course malayalam,cyber security course details in hindi,cyber security course for beginners in hindi

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!