CCE SIQE Guideline And Time Table

State Initiative For Quality Education (SIQE): गुनवक्ता पूर्ण शिक्षा के लिए राज्य सरकार की एक पहल है, जिसका उदेश्य शिक्षा के क्षेत्र मे समय के साथ आ रहे नवाचरों और बदलावो को क्रियान्वित करना है ताकि कक्षा कक्ष मे सीखने सिखाने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाया जा सके। वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा प्राथमिक शिक्षा को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ग्राम पंचायत के आदर्श विद्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक को संबंधित कर माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक संचालित सीसीई को ही माध्यमिक एवं संबंधित विद्यालयों में SIQE ( स्टेट इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन ) के नाम से लागू किया गया है l सबके लिए बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

इसी पहल के तहत राज्य राजस्थान सरकार ने इस बर्ष एसआईक्यूई प्रोजेक्ट को सभी प्राथमिक बिदयालयों मे क्रियान्वित किया है, इस प्रोजेक्ट मे 3 अहम बिन्दु है-

  1. सीसीपी ( चाइल्ड सेंटरड पेड़गोगी अर्थात बाल केन्द्रित शिक्षा सास्त्र )
  2. एबीएल (एक्टिविटी बेस लर्निंग अर्थात गतिविधि आधारित शिक्षण )
  3. सीसीई (कंटिन्युस कम्पृहेंसिव इवैल्यूएशन अर्थात सतत एवम ब्यापक मूल्याकन )

क्या है स्टेट इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन

एक गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम प्रक्रिया है और सतत एवं व्यापक मूल्यांकन एक समन्वित कार्यक्रम है बाल केंद्रित गतिविधि आधारित शिक्षण करवाना और सतत एवं व्यापक मूल्यांकन और आकलन करना इस कार्यक्रम का मूल आधार है यह दोनों पक्ष आपस में जुड़े हुए हैं l अगर हम सरलतम रूप में देखें तो प्रत्येक बालक को व्यक्ति से हो जाने बिना उसकी आवश्यकता के अनुरूप शिक्षण कार्य करवाया जाना संभव नहीं होगा l यह बाल केंद्रित शिक्षण की आवश्यकता एवं प्राथमिक शर्त है अतः सीसीई के साथ सीसीपी को जोड़कर एस आई क्यू ई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है l यह एक कार्यक्रम है जिसमें प्रत्येक बच्चे के सीखने के स्तर गति एवं रुचि को ध्यान में रखते हुए शिक्षण एवं आकलन का कार्य शिक्षक द्वारा किया जाता है l अब पारंपरिक चौक एवं टोंक के स्थान पर एक्टिविटी एंड चाइल्ड बेस्ट टीचिंग पर बल दिया गया है l

क्या है एस आई क्यू ई की प्रमुख शब्दावली

अध्यापक योजना डायरी कक्षा एक से पांच तक अध्यापन करवाने वाले शिक्षक को एक-एक अध्यापक योजना डायरी उपलब्ध करवाई जाएगी l जिसमें वह अपने अध्यापन विषय की कक्षा वार साप्ताहिक एवं पक्षी की योजना संपूर्ण कक्षा के लिए उप समूह के लिए वह कक्षा स्तर से नीचे के बच्चों के लिए तैयार करेगा एवं संस्था या हेड टीचर से अवलोकन करवाएगा एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करेगा l संस्था प्रधान एवं हेड टीचर सप्ताह में कम से कम 2 बार कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का विषय वार एवं अध्यापक वार कक्षा शिक्षण का अवलोकन न्यूनतम 20 मिनट तक करेगा l अवलोकन कक्षा कक्ष अवलोकन प्रपत्र में किया जाकर अध्यापक के शिक्षण संबंधी किए गए प्रयासों का आकलन कर अवगत कराएगा l

योजना की मासिक बैठक

योजना की प्रगति एवं बालक के सीखने की गति एवं व्यवहार परिवर्तन की जानकारी देने के लिए प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को अभिभावकों की बैठक आयोजित कर अवगत कराया जाएगा

  1. आधार रेखा मूल्यांकन ऐसे बच्चे जो किसी भी ऐसे विद्यालय से जहां पर पूर्व में एस आई क्यू ई का संचालन नहीं हो रहा था वह बच्चे न्यूनतम अधिगम कक्षा स्तर ज्ञात करने के लिए आधार का आकलन किया जाना अनिवार्य है और उसे दर्ज किया जाना चाहिए ताकि उसके अनुरूप उसकी शिक्षण योजना बनाई जा सके एवं समूह का निर्धारण किया जा सके l
  2. पदस्थापन कक्षा ऐसे सभी बच्चे जो किसी भी विद्यालय से कक्षा के बच्चों का पदस्थापन करना जो एस आई क्यू ई से क्रमोन्नत होकर अगली कक्षा में आया है l बच्चों की कक्षा का स्तर निर्धारण समूह निर्धारण आधार रेखा आकलन एवं पदस्थापन के आधार पर
    • समूह 01 कक्षा स्तर के बच्चे व
    • समूह 02 कक्षा स्तर से नीचे के स्तर के बच्चे

एस आई क्यू ई पोर्टफोलियो कैसे तैयार करना है

पोर्टफोलियो एस आई क्यू ई के अंतर्गत एक अति महत्वपूर्ण अभिलेख है जो प्रत्येक बालक का कक्षा 1 से 5 तक के विषयों से संबंधित किए गए कार्यों एवं परखो का आकलन अभिलेख पत्र है l जिसे न्यूनतम 5 वर्षों तक सुरक्षित रखना होगा l पोर्टफोलियो में मासिक रूप में कम से कम 4 कार्यपत्रक लगाए जाने चाहिए जो बच्चे के द्वारा किए गए कार्य को प्रदर्शित करते हैं साथ ही उस पर अभिभावक के हस्ताक्षर करवाए जाने हैं l अशुद्धियों पर गोला ना करें रेखांकित करें सुधार कर पुनः लिखें या लिखवाए शिक्षक हस्ताक्षर करें तथा उस पर दिनांक अंकित करें l साप्ताहिक समीक्षा पाक्षिक योजना निर्माण संपूर्ण कक्षा के लिए उद्देश्य या शिक्षण उद्देश्यों के मद्देनजर शिक्षण योजना ग्रेड निर्धारण आकलन आदि l

रचनात्मक आकलन Formative Assesment Kya Hai

प्रति 2 माह में दो बार FA-1 FA-2 प्रत्येक माह के अंत में सभी बच्चों का आकलन कर दर्ज करना है l

  • A बिना शिक्षक की विशेष सहायता के सीखने वाला बालक
  • B शिक्षक से कभी-कभी सहायता प्राप्त करने वाला बालक
  • C शिक्षक से बार-बार सहायता प्राप्त करने वाला बालक

ग्रेड निर्धारण करना और आगे की शिक्षण योजना तैयार करना एवं कमजोर एवं कक्षा स्तर से नीचे के बच्चों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करना और कक्षा उन्नयन के प्रयास करना व कक्षा स्तर पर लाना प्रत्येक बच्चे की सूचनाओं के आधार पर अधिगम स्तर के अनुरूप चेक लिस्ट तैयार करना l

योगात्मक आकलन Summative Assessment क्या है

प्रत्येक ढाई माह के अंतराल पर शिक्षण अधिगम कौशलों के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों का पेपर पेंसिल पर आयोजित कर पाठ्यक्रम संघ सूची को के आधार पर आकलन करना जिसे SA1 TO SA4 तक वर्ष में 4 बार करना एवं विद्यार्थी प्रगति अभिलेख में दर्ज करना l

लहर कक्ष क्या है

लहर कक्ष एस आई क्यू के अंतर्गत सभी कक्षाओं के लिए लहर कक्ष की स्थापना की जानी है l जिसमें उस कक्षा संबंधी आवश्यक शिक्षण सामग्री होना नितांत आवश्यक है l लहर कक्ष में सभी स्तर के बच्चों के लिए बैठक के लिए फर्नीचर होना चाहिए ग्रीन बोर्ड छोटे बच्चों के लिए खेल खिलौने हो जिससे वह शिक्षण में आनंद अनुभव कर सकें l

  • भाषा विषयों के लिए
  • अवधारणा गणित विषय में
  • पर्यावरण
  • घटक उप बिंदु के लिए प्रयुक्त होता है

एस आई क्यू ई अध्यापक योजना डायरी

विद्यार्थी के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के लिए कुल 01 से 230 पेज तक की डायरी होती है जिसमें कक्षा 1 से 5 तक किसी एक विषय के अध्यापक द्वारा पाक्षिक योजना बनाई जाती है जिसमें विद्यार्थी का नाम और नामांक होते हैं l

CCE SIQE Exam Time Table Session 2023-24

CCE SIQE Time Table 2023-24: Check the Comprehensive Schedule for the Academic Session

we present the CCE SIQE Time Table for the academic session 2023-24. Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE) along with Student’s Integrated Quality Education (SIQE) is an essential part of the modern education system. This time table outlines the various assessments, tests, and activities planned for students in different classes. CCE SIQE Time Table for Session 2023-24

कक्षापरीक्षा प्रणालीसमयावधिDownload Link
1 to 5Student Profile Portfolio01 to 5 JulyClick to Open
1 to 5Baseline Test01 to 15 JulyClick to Open
1 to 5Work Sheet – 124 to 25 JulyClick to Open
1 to 5Work Sheet – 27 to 8 AugustClick to Open
1 to 5Formative Assessment – 121 to 22 AugustClick to Open
6 to 12First Test23 to 25 AugustClick to Open
1 to 5Work Sheet – 31 to 2 SeptemberClick to Open
1 to 5Work Sheet – 411 to 12 SeptemberClick to Open
1 to 5Summative Assessment – 118 to 23 SeptemberClick to Open
1 to 5Work Sheet – 59 to 10 OctoberClick to Open
6 to 12Second Test19 to 21 OctoberClick to Open
1 to 5Work Sheet – 625 to 26 OctoberClick to Open
1 to 5Formative Assessment – 23 to 4 NovemberClick to Open
1 to 5Work Sheet – 729 to 30 NovemberClick to Open
6 to 12Half Yearly Exam11 to 23 DecemberClick to Open
1 to 5Work Sheet – 814 to 15 DecemberClick to Open
1 to 5Summative Assessment – 218 to 23 JanuaryClick to Open
1 to 5Work Sheet – 930 to 31 JanuaryClick to Open
1 to 5Work Sheet – 1016 to 17 FebruaryClick to Open
6 to 12Third Test20 to 22 FebruaryClick to Open
5, 8, 10, 12Model Paper20 to 22 FebruaryClick to Open
1 to 5Formative Assessment – 326 to 27 FebruaryClick to Open
1 to 5Work Sheet – 1111 to 12 MarchClick to Open
1 to 5Work Sheet – 1222 to 23 MarchClick to Open
1 to 5Summative Assessment – 34 to 9 AprilClick to Open
6, 7, 9, 11Yearly Exam08 to 25 April Result on 30 AprilClick to Open

This CCE SIQE time table serves as a helpful guide for students, parents, and teachers to prepare for the upcoming assessments and activities. It is crucial for students to follow the schedule diligently to make the most of their academic journey. We wish all the students a successful and rewarding academic year ahead. CCE SIQE, Time Table 2023-24, Continuous and Comprehensive Evaluation, Student’s Integrated Quality Education, Academic Session, Exam System, Assessments, Tests, Worksheets, Baseline Test, Formative Assessment, Summative Assessment, Yearly Exam, Model Paper, Student Development, Education System, Hindi Medium,English Medium, Education Blog, Parent’s Guide, Student’s Schedule, School Time Table, Education Resources, Learning Resources, Academic Journey, Student Portfolio, Teacher’s Schedule,Parent-Teacher Collaboration, Learning Activities, Education Updates

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!