📔 *राजस्थान प्री डीएलएड (BSTC) के लिए आवेदन का एक और मौका*
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब 8 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 29 जुलाई थी….
बीकानेर।
राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) की ओर से प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब 8 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 29 जुलाई थी। कोविड-19 महामारी के चलते अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
आवेदन पत्र में सुधार भी 8 अगस्त तक किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें 50 रुपये का टोकन शुल्क देना होगा। परीक्षा 30 अगस्त को होगी। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.predeled.com से प्राप्त की जा सकती है।
कोई समस्या हो, तो उम्मीदवार इन निम्न नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं।
अजमेर : 9587222205
भरतपुर : 9414305205
बीकानेर : 9414305205
चुरू : 9462133882
जयपुर : 9462631822
जोधपुर : 9462631822
कोटा : 9587222205
पाली : 9462133882
उदयपुर : 9166677722
समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔