Anukampa Niyukti Niyam 2022

अनुकंपा नियुक्ति नियम 2022 PDF Download

राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए राज्य सरकार के कार्मिकों की ड्यूटी पर कार्य करते हुए पूर्णता निशक्त या अयोग्य होने एवं उनके सचिव सेवानिवृत्ति वीआरएस लेने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव प्रशासनिक अनुमोदन को मंजूरी दी है इस घोषणा की क्रियान्वित हेतु कार्मिक विभाग के स्तर से नए नियम यथा द राजस्थान कंपैशनेट अप्वाइंटमेंट of dependent of permanent total disabled government servants rules 2022 बनाए गए हैं । उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2022 23 में इस संबंध में अनुकंपा आत्मक नियुक्ति दिए जाने की घोषणा की थी इस निर्णय से राज्य सरकार के विभिन्न विभाग निगम बोर्ड स्वायत्तशासी संस्थाओं आदि में कार्यरत ऐसे कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति देना संभव होगा ।

निशक्त एवं आयोग के कार्मीको को अनुकंपा नियुक्ति हेतु प्रस्ताव को मंजूरी .

संवेदनशील निर्णय करते हुए राज्य सरकार के कार्मिकों के ड्यूटी पर कार्य करते हुए पूर्णतः निःशक्त/अयोग्य होने एवं उनके द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने पर उनके आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिये जाने के प्रस्ताव (प्रशासनिक अनुमोदन) को मंजूरी दी है।

अनुकंपा नियुक्ति का किसको मिलेगा लाभ = इस निर्णय से राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, निगम, बोर्ड, स्वायत्तशाषी संस्थाओं आदि में कार्यरत ऐसे कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर नियुक्ति देना संभव होगा।

इस संबंध में संपूर्ण आदेश की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब पर राजगुरूज यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब जरूर करें जैसे ही list.pdf आती है इसकी अपडेट आपको दे दी जाएगी।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!