Shala Darpan Par Student Name And Student Detail Update

The Shala Darpan portal is a web-based application that provides a single window for accessing all school education related information in Rajasthan. Parents and guardians can use the portal to update their child’s information, such as name, father’s name, mother’s name, date of birth, category, and more.

In this blog post, we will walk you through the steps on how to update student information on Shala Darpan portal in 2023.

स्टॉफ लॉगिन से प्रपत्र 5 में संशोधन के लिए की गई रिक्वेस्ट को विद्यालय के द्वारा वेरीफाई करने के पश्चात भी संशोधन नहीं होने वाले समस्त संशोधन एनआईसी के द्वारा कर दिए गए हैं। इस हेतु जनाधार प्रमाणीकरण की शर्त को हटा लिया गया है।अब कक्षा अध्यापक स्टॉफ लॉगिन तथा विद्यालय लॉगिन के उपयोग से किए गए समस्त संशोधन प्रपत्र 5 में प्रदर्शित होने लगे हैं। विद्यार्थी के नाम तथा जन्म तिथि में यदि किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित हो तो स्टॉफ लॉगिन से संशोधन की रिक्वेस्ट करने पर तथा विद्यालय लॉगिन के माध्यम से वेरीफाई करने के पश्चात संशोधन किए जा सकते हैं।  कृपया चेक करें।

How Update Student Details on Shala Darpan Video


शाला दर्पण पर विद्यार्थियों से संबंधित अद्यतन का अति महत्वपूर्ण कार्य आप द्वारा किया जाना है जिसमे विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, जाति संवर्ग, BPL, EWS, CWSN में विद्यालय एवं स्टाफ लॉग इन के माध्यम से वांछित बदलाव किये जाने की सुविधा दी गई है | अत: विद्यालय में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर विद्यार्थी के उक्त संशोधन किये जा सकेंगे |

Read Notes And Check Mark All

  1. विद्यार्थी के मूल / छायाप्रति दस्तावेजों की जांच सावधानीपूर्वक कर ली गई है |
  2. जिन विकल्पों में बदलाव किया जाना है उनका चयन कर सही प्रविष्टी कर ली गई है |
  3. विद्यार्थी का नाम, जन्म दिनांक इत्यादि में विद्यालय स्तर पर केवल एक बार ही संशोधन किया जा सकेगा, की पुष्टि मेरे द्वारा की जाती है |
  4. विद्यार्थी के विद्यालय में उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार यदि संशोधन में कोई त्रुटि रह जाती है तो इसके लिए मैं स्वंय जिम्मेदार रहूँगा |

विद्यार्थी का जनाधार authenticated है, परन्तु सूचना में बदलाव के कारण ये authentication समाप्त हो जायेगा साथ ही इस वर्ष यदि किसी beneficiary scheme में इसका चयन किया हुआ है तो वहां से भी इसे हटा दिया जायेगा| यदि आप सहमत है तो Confirm बटन पर click करें अन्यथा Cancel बटन से वापस पीछे जाये| shala darpan student profile update kaise kare 2023

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!