NEET ONLINE APPLY NOW

*NEET के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, नहीं बदलेगा एग्जाम पैटर्न*

सवाई माधोपुर |

मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इसके लिए कैंडिडेट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है जबकि फीस 1 दिसंबर तक जमा करवा सकते हैं।

एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएचएमएस जैसे मेडिकल संस्थानों में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल तक यह टेस्ट सीबीएसई की ओर से आयोजित कराया जाता था लेकिन इस बार एनटीए यह एग्जाम करवा रही है।

आवेदन में सामान्य व ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए फीस 1400 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए फीस 750 रुपए रखी गई है। नीट एग्जाम 5 मई को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच कंडक्ट किया जाएगा। पेपर तीन घंटे का होगा। जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के रूप में तीन पार्ट होंगे।

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा अर्थात 2018 के पैटर्न पर ही इस बार एग्जाम लिया जाएगा। एंट्रेस एग्जाम के बाद मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजेज में सीट्स आवंटित की जाएंगी।

एनटीए के मुताबिक हैल्थ मिनिस्ट्री ने लेटर भेजकर कहा है कि एग्जाम के पैटर्न में कोई बदलाव न किया जाए। इस एग्जाम से स्टूडेंट्स को देश के मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया के तहत चलने वाले मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा।

*रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक हैं ये डॉक्यूमेंट्स*

सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी: आईडी प्रूफ (सितंबर में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार नेशनल लेवल के किसी भी एग्जामिनेशन के लिए आधार नंबर को आवश्यक नहीं बनाया जा सकता, इसलिए कैंडिडेट्स सरकार की आेर से जारी किए गए किसी भी आई डी प्रूफ की स्कैन कॉपी प्रोवाइड करवा सकते हैं।
Apply now

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!