हजारों विद्यार्थियों को इंतजार समाप्त

प्री-डीएलएड के संस्था आवंटनl

हजारों विद्यार्थियों को इंतजार समाप्त

जयपुर।

प्रीडीएलएड के दूसरे चरण के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर उनके लिए संस्था आवंटन होंगे। पहली सूची के दस्तावेजों का काम पूरा होने के बाद इनके संस्था आवंटन की राह खुली है। पहली सूची में बहुत से अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज लगाए थे, जिसकी वजह से इनके संस्था आवंटन में देरी हुई। विभाग को उनके दस्तावेजों की जांच फिर से करनी पड़ी।

ये अभ्यर्थी पिछले करीब एक महीने से दूसरी सूची जारी होने के इंतजार कर रहे थे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने इसकी परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम जारी होने के बाद सीटों के आवंटन के समय शिकायत मिली की कई अयोग्य अभ्यर्थियों का भी सूची में नाम है। इसके बाद कई अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ जांच में पकड़ में आए। अब ऐसे अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के 335 कॉलेजों में डीएलएड पाठयक्रम की 21 हजार 170 सीटें हैं। पहली सूची के बाद 3 हजार के करीब सीट खाली रह गई थी

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!
%d bloggers like this: