निःशुल्क सुविधाएं देगी -जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

निःशुल्क सुविधाएं देगी -जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री *

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क सुविधाएं मुहैया करवाएगी।     
   

श्री बामनिया ने यह विचार सोमवार को बांसवाड़ा के तलवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 64वीं जिला स्तरीय बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, हैण्डबॉल एवं सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों के समक्ष व्यक्त किये।

उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका भरपूर लाभ लेेने को कहा। श्री बामनिया ने व्यक्तित्व विकास कि लिए खेलों को अहम् बताते हुए कहा कि विद्यार्थीगण पढाई के साथ – साथ नियमित खेलों में भी रुची रखते हुए समाज व देश में अपना नाम रोशन करें।

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक श्रीमती कांता भील के विशिष्ट आतिथ्य एवं नगर परिषद् के पूर्व सभापति रजेश टेलर के विशिष्ट आतिथ्य मेें शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ में श्री बामनिया ने खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की वहीं श्रीमती कांता भील ने सभी प्रतियोगी टीमों को विधि एवं खेल नियमों से खेल खेलने की शपथ दिलाई।

आरंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला बघेल ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर घलकिया सरपंच श्री रामनारायण मीणा, विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक श्रीमती कांता भील ने खेल के माध्यम से सीखे जाने वाले विभिन्न गुणों के बारे में बताया और छात्रों में खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनके शैक्षिक उन्नयन में शिक्षकों की भागीदारी पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!