शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित
ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण

Grade Wise Teacher Training Name

ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण

7 नवंबर से प्रारंभ शिक्षक-
आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर से Dikha aap पर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर
शिक्षक पूर्ण करने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं विस्तृत जानकारी हेतु संलग्न पोस्टर का अवलोकन करें।

बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण
(शिक्षक लेवल 1 तथा 2 )

विद्यार्थी आकलन तकनीक
(शिक्षक लेवल-1 तथा 2 )

समावेशी शिक्षा
(शिक्षक लेवल-। तथा ॥, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता)

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्‌, उदयपुर

4.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण
शिक्षक (लेवल-1 तथा 2 ) बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण प्रक्रिया को समझ सकेंगें और कक्षा-कक्ष में
यथा आवश्यकता उपयोग कर सकेंगें।

2. विद्यार्थी आकलन तकनीक कक्षा 4 से 8 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन की तकनीक
से अवगत हो सकेंगें।

3. कक्षा कक्ष प्रबंधन

5. को के लिए डिजिटल लर्निंग
(4:57 2020 की भावना के अनुरूप
डिजिटल लर्निंग पद्धति का शिक्षण में
उपयोग कर सकेंगें।

6. विद्यालय में अनूकुल वातावरण के
लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक
शिक्षा विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक
व मनोवैज्ञानिक आवश्यकता के प्रति
उत्तरदायी बन सकेंगें।

7. हिन्दी भाषा शिक्षण बेहतर कक्षा-कक्ष प्रबंधन कर भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता
सकेंगें। आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो
4. समावेशी शिक्षा सकेंगे।
विद्यालय में (॥५४विद्यार्थियों की है ॥॒

आवश्यकताओं पर अपनी समझ 8.६8095॥# | 8५७28९४ ॥638८॥/॥8

भाषा शिक्षण में गतिविधि तथा दक्षता
आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत हो
सकेंगे।

विकसित कर सकेंगे। तथा समृद्ध
समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण
कर सकेंगे।

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्‌, उदयपुर

57५05 प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत
शिक्षक आवश्यकता आकलन (7]॥५७४) आधारित

ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले कार्य

* दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Login With State System के लिंक के माध्यम से शाला
दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे। अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः
अनिवार्य रूप से [,02 हा एशा॥ डंआ8 5एडॉथग वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।

*» किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है। तो लॉगआउट करके पुनः [.02 का एज डंआट उजाला) से ही लॉगइन करें। साथ ही [.072 का एशा। डॉआ2 5एडॉशा से लॉगइन करने के
बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल ,”मोबाइल नं. दर्ज कर 0’7 की सहायता से मर्ज करें।

*» प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।

* समस्त कोर्स की 700 79 कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व (२5(८छार’ द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।

*» दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें- https://diksha.gov.in टेब में शेयर की गयी

DDO लिखकर RJ के नाम से सर्च करें।

* Login With State System के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़ें और कोर्स ज्वाइन करें।

* कोर्स को RJ/RSCERT’ से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।

* कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

*» किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्‌ से संपर्क किया जा सकता है।

* दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा हँ। इसके लिए यह आवश्यक हँ कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।

* सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड- जो कि आपकी शाला दर्पण आईडी हैँ ,उसे दर्ज किया है।

प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें

1.प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे – नोटबुक एवं पेन साथ रखें ।
2. विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ |
3. समी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
4. सुनिश्चित करें की आपने समी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।

प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें

1. प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
2. प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें।
3. अपना प्रमाण पत्र जनरेट कर प्रिंट प्राप्त करें।
4. वार्षिक APAR में प्रमाण पत्र संलग्न करें।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!