SMC Registration Process 2020| School SMC Registration Process | SDMC Registration Process

 SMC/SDMC रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले हमें एक वेबसाइट पर जाना है गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करना है एसएसओ [sso] जैसे हम एस एस [sso] ओ टाइप करेंगे  sso.rajasthan.gov.in पर पहुंच जाएंगे |


यह राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने एसएसओ लॉगइन [SSO Login] आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर लेना है लोगिन [login] करने के बाद आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन लोगो बटन ओपन होंगे दाएं हाथ के ऊपर की ओर सर्च बार में टाइप करना है [rajsahakar] |

राज्य सरकार अंग्रेजी में जब [RAJSAHAKAR] का टाइप करेंगे तो एक वेबसाइट ओपन होगी जिस पर राजस्थान का नक्शा [MAP] बना हुआ है |

 उस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा वहां पर जाने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन [New Socity Registration] पर क्लिक कर देना है न्यू रजिस्ट्रेशन  [NEW Registration] पर क्लिक करेंगे |

 ऑप्शन में आपको ऐड न्यू सोसायटी और प्रोफाइल [ Add NewSociety Or Profile] लिंक पर क्लिक करना है और बेसिक डिटेल ऑफ सोसाइटी में नीचे की तरफ एक स्क्रोल डाउन बटन ओपन होगा |

वहां पर क्लिक करेंगे एक्ट वाले सेक्शन में तो आप यहां पर आपको सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1958 NGO स्कूल [ Society Registration Act 1958] पर क्लिक करना है और नीचे आ रहे बी आर ए BRN Number नंबर में आपने जो कि b.r.a. नंबर पहले जनरेट करवाया था उसको टाइप कर देना है टाइप करने के बाद वैलिडेट Validate पर क्लिक कर देना है तो आप अगले पेज पर चले जाएंगे |

 आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा उसकी सूचनाएं आपको अद्यतन करनी है जैसे अगले पेज पर पहुंचेंगे नीचे पेज ओपन होगा सोसायटी टाइप में आपको गवर्नमेंट स्कूल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कमिटी को सेलेक्ट कर लेना है |

मेजर एक्टिविटी में हमें एजुकेशन [ Education ] सेलेक्ट करना है एक्टिविटी में भी एजुकेशन [ Education ] सेलेक्ट करना है बिजनेस में आपकी स्कूल जिस टाइप की है प्राइमरी , हायर एजुकेशन , सेकेंडरी जो भी हो आप उसे सेलेक्ट कर लीजिएगा टोटल नंबर ऑफ मेंबर्स [Total Number Of Members] में आपको सदस्यों की संख्या टाइप करनी है और इसके बाद आपको एजीएम की डेट भर देनी है और फिर सदस्यों की संख्या एजीएम की भर देनी है |

 एरिया ऑफ ऑपरेशन [Area of Opration] में आपको अपने स्कूल का क्षेत्र सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद एड्रेस संबंधी समस्त एंट्री आ कर लेनी है |

सर्टिफिकेट एंड अटैचमेंट [Certificate and Attachment]- सेक्शन में आपको सबसे पहले अपलोड ऑब्जेक्ट्स [Upload Objects] इसमें अधिकतम साइज 5 एमबी की पीडीएफ अपलोड करनी है जिसका सैंपल सामने की तरफ दे रखा होगा आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद नीचे रूल्स एंड रेगुलेशन [Rules And Regulatios] में नियमावली की पीडीएफ दे रखी है |

*Certificate and Attachment Download

1.Upload Objects [DOWNLOAD]

2.Rules And Regulatios [DOWNLOAD]

3.Upload list members Of the society [DOWNLOAD]

आप इसे भरकर नीचे खाली स्थान में जहां हस्ताक्षर करने हैं वहां पर करके इसे वापस अपलोड किया जा सकता है तीसरी जो फाइल है अपलोड लिस्ट ऑफ मेंबर्स ऑफ द सोसाइटी [Upload list members Of the society] 1MB साइज की इसमें मेंबर्स के सदस्यों का नाम एक्सेल फाइल में बना हुआ होना चाहिए यह सभी फाइलें आपको नीचे की तरफ दे रखे हैं आप इन्हें यहां से डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

Adhar डिटेल फिलिंग सेक्शन- में आपको सबसे पहले ऊपर की ओर चेयरमैन यानी कि अध्यक्ष का आधार नंबर उसके बाद मोबाइल नंबर उसका लिखना है कैटेगरी में आपको उसकी केटेगरी सेलेक्ट करनी है |

 ऑक्यूपेशंस [Occupations] में उपयुक्त ऑक्यूपेशन को भरकर यानी कि उसके द्वारा किए गए कार्य को जैसे अगर कोई किसान है तो हम उसके लिए फार्म लिखेंगे अगर कोई अध्यापक है तो हम उसके लिए टीचर लिखेंगे अगर अन्य कोई कार्य करता है तो हम उपयुक्त शब्द यहां पर लिखेंगे और टिक मार्क लगा कर के पास में दिख रहे बटन पर क्लिक करके संबंधित व्यक्ति का ओटीपी या फिर फिंगर प्रिंट डिवाइस की सहायता से आधार वेरिफिकेशन कर लेंगे ऐसा हम सभी सदस्यों के लिए करेंगे जितने भी सदस्य हमने अपने एसएमसी के लिए रखे हो सभी सदस्यों का आधार वेरिफिकेशन करने के बाद अगर आप और अधिक सदस्य जोड़ना चाहते हो तो नीचे रखे बटन एडमोर[Add More]  पर क्लिक कर देना है तो आप और अधिक मेंबर जोड़ पाएंगे इसके बाद नीचे की तरफ आपको ऑफिस का एड्रेस दे देना है यानी कि स्कूल का एड्रेस लिख देना है |

इसके बाद SMC के चेयरमैन का एड्रेस फील कर देना है उसके बाद 

हमें ग्रामीण या शहरी [Rural/Urban] क्षेत्र में से किसी एक को सेलेक्ट करना है जो भी उपयुक्त हो और हमें पार्शियली [Partially Save] सेव कर देना है |

अगर हमने ऊपर के सभी डाटा को पूर्ण भर लिया है एवं उन्हें चेक कर लिया है तब ही हमें सबमिट [Submit] बटन पर क्लिक करना है अन्यथा जब तक कि कार्य पूरा सही सही नहीं हो जाता तब तक हम इसे पार्शियली सेवा करेंगे ना कि सबमिट करेंगे सबमिट केवल तभी करेंगे जब संपूर्ण डाटा सही से पढ़ लिया गया हो |

 

Click Here To Know More And Download All SDMC Related Pdf

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!