SIPF Employee Detail Update | Employee Detail update On SIPF By SSO ID| SSO ID Se SIPF Ki Employee D
जिन लोगों का प्रोबेशन पूर्ण हो चुका है और वेतन नियमन भी हो गया है। राज्य बीमा (SI) की प्रथम कटौती मार्च से प्रारंभ होगी तथा इसके लिए निम्न प्रकार से प्रोसेस करना होगा
(1) दो वर्ष का प्रोबेशनकाल पूर्ण होने के बाद स्थाईकरण के आदेश जारी होते है फिर वेतन नियमितीकरण DDO द्वारा किया जाता है।
(2) प्रोबेशन पूर्ण होने एवं वेतन नियमितीकरण के बाद आने वाले प्रथम मार्च से कार्मिक के राज्य बीमा (SI) की प्रथम कटौती प्रारम्भ की जाती है।
(3) सर्व प्रथम यदि किसी कार्मिक का ट्रांसफर हुआ है तो पहले वर्तमान ddo उस कार्मिक की sipf id pull करे अथवा पुराने ddo से sipf id ट्रान्सफर करावे अन्यथा उसके द्वारा भरा गया प्रथम घोषणा पत्र पुराने ddo की id पर पहुच जायेगा। sipf id pull एवम transfer करने के लिये दोनों ऑप्शन sipf ddo role में उपलब्ध है।
(4) फिर DDO लॉगिन से कार्मिक की sipf पोर्टल पर pay and Service details को अपडेट करे।
*जिसमे कर्मचारी को प्रोबेशन के स्थान पर परमानेंट करना है और बेसिक फिक्स पे शो हो रही है तो उसे नियमित बेसिक करें और पे मैट्रिक्स लेवल का चयन करें ।
(5) उसके बाद कार्मिक की SSO ID से ऑन लाइन प्रथम घोषणा पत्र सब्मिट करे। इसमे पॉलिसी नम्बर *032021* लिखे तथा उसे DDO को फॉरवर्ड करके उसकी हार्ड कॉपी DDO को प्रस्तुत कर देवे।
*प्रथम घोषणा पत्र भरने की सुविधा DDO लॉगिन पर भी उपलब्ध है। वहाँ से भी सब्मिट किया जा सकता है।
(6) फिर DDO लॉगिन में pending task से कार्मिक का प्रथम घोषणा पत्र DDO sipf आफिस को फॉरवर्ड करेंगे एवं उसकी हार्ड कॉपी व GA 79 / SI शेड्यूल B मार्च के बिल के साथ अपलोड करे।
(7) प्रथम घोषणा पत्र sipf office को फॉरवर्ड करने के बाद DDO द्वारा paymanager में कार्मिक के pay details में जा कर SI की कटौती राशि Add deduction से ऐड कर देंगे।
(8) पेमेनेजर पर SI पालिसी नम्बर 032021 को ऐड करने के लिए कार्मिक की पेमेनेजर पर्सनल लॉगिन से रिकवेस्ट जनरेट करे जो DDO को फारवर्ड होगी जिसे DDO महोदय HOD को भेजेगे एवं HOD से रिक्वेस्ट approved होने पर कार्मिक के प्रथम बार SI न 032021 अपडेट हो जायेगे।
(9) SI की कटौती निर्धारित स्लैब के अनुसार की जाती है यदि कार्मिक अपनी स्वैच्छा से निर्धारित कटौती से एक या दो स्लैब अधिक कटौती प्रथम बार से ही करवा सकता है। इसके लिए उसे प्रथम घोषणा पत्र में तदनुसार प्रीमियम की राशि सलेक्ट कर सब्मिट करनी होती है।
नोट:-(1) किसी कार्मिक का प्रोबेशन 01/04/20 से 31/03/21 के मध्य पूर्ण हो रहा है और किसी भी कारण से स्थाईकरण आदेश विलम्ब से जारी होता है तो कार्मिक के उपरोक्त प्रोसेस से प्रथम SI की कटौती उसके बनने वाले सेलेरी एरियर से की जायेगी।
(2) Pripaymanager में कार्मिकों की मास्टर डिटेल्स एवं एसआई नम्बर sub ddo/ddo लॉगिन से ही अपडेट हो जाती है। पीडी मद के कार्मिकों की डिटेल्स HOD से अपडेट करवाने की आवश्यकता नही है।
वर्तमान में राज्य बीमा कटौती की दर
1-up to 22000 800
2 – 22001 to 28500 1200
3- 28501 to 46500 2200
4- 46501 to 72000 3000
5 – Above 72000 5000
6- Maximam 7000
Bharat sarkar ki sabhi yojanaon ki jankari key liye rajssp visit here