Shala darpan staff login password reset

  Shala Darpan Staff Login Password Reset

शाला दर्पण ने हमें कई सारी सुविधाएं प्रदान की शाला दर्पण पर राजस्थान की स्कूल संबंधी कई सारे मॉड्यूल उपलब्ध है ।

उन्हीं मॉड्यूल में से एक है शाला दर्पण का स्टाफ लॉगिन सेक्शन, स्टाफ लॉगिन में विद्यालय के सभी स्टाफ की सुविधा के लिए विभिन्न सहायक मॉड्यूल उपलब्ध है ।

स्टाफ लॉगिन विंडो में जाने के लिए हमें सबसे पहले गूगल के ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करना है शाला दर्पण जिसका वेबसाइट एड्रेस -(https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Staff/Stafflogin.aspx) है ।

जैसे ही हम शाला दर्पण के होम पेज पर जाते है हमें लॉगिन सेक्शन ऊपर की तरफ राइट साइड में देखने को मिलता है । अगर हम वह पर क्लिक करते है तो हम विद्यालय लॉगिन कर पाएंगे ।

स्टाफ लॉगिन करने के लिए हम वहां पर क्लिक नहीं करके होम पेज से नीचे को तरह स्क्रोल करेंगे और नीचे दिख रहे स्टाफ विंडो बटन पर क्लिक करेंगे ।

वहां पर क्लिक करके हम लॉगिन सेक्शन में पहुंच जाते है |

लॉगिन करने के लिए सबसे पहले हमें स्टाफ NIC ID लिखनी इसके बाद हमें स्टाफ का पर्सनल पासवर्ड लिखना है ।
इसके बाद नीचे दिया हुआ CAPCHA भरने के बात दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करके आगे बढ जाना है ।

अगर आप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं या आप अपनी यूजर आईडी भूल चुके है तो नीचे दिए गए Forgot User Id ऊपर click करके अगले पेज पर आ जाना है जहां पर Enter School/Office NIC-SD ID भरनी फिर नीचे दिए CAPCHA भरना है और Go सबमिट कर देना है ।

अब हमारे सामने विद्यालय के सभी कार्मिक के नाम के साथ स्टाफ की व्यक्तिगत NIC ID संख्या दिख जाती है ।

अगर हम सभी का डाटा सुरक्षित लेना चाहते है तो हमें प्रिंट कर लेना है या फिर मोबाइल पर स्क्रीनशॉट भी ले सकते है ।

अब हमारे पास NIC ID उपलब्ध हैं अगर आपके पास पासवर्ड उपलब्ध है तो इसे लॉगिन ऑप्शन विंडो में जाकर लॉगिन कर सकते है।

                       Password Recovery 

उपलब्ध लॉगिन सेक्शन में ही नीचे की तरफ Forgot UserID? के ठिक नीचे की तरफ Forgot Password? ऑप्शन उपलब्ध होगा वहां पर क्लिक करके हम अगले पेज पर आ जाते है ।

अगले पेज पर हमें मांगे गए डाटा जैसे Employee ID एवम् जन्म तिथि भर देनी है इसके बाद मोबाइल नंबर जिसे शाला दर्पण पर पहले जोड़ रखा है दर्ज कर देने इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना । आप हमारे सामने एक लाल अक्षरों में लिखी सूचना प्रदर्शित होगी । शाला दर्पण में जुड़े मोबाइल नंबर पर आपका आईडी और पासवर्ड भेज दिया गया है।

अब हमे अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर आईडी डी और PASSOWORD को लॉगिन सेक्शन में जाकर भर देने है । इसके बाद हमें CAPCHA भरने के बाद लॉगिन कर लेना है ।

आप लॉगिन हो चुके हो लेकिन अब हमारे सामने CHANGE PASSOWORD का पेज खुलेगा जिसमें हमें नए पासवर्ड लिखना है ।

OLD Password ( स्थान पर पुराने को मोबाइल इनबॉक्स में आए थे ) को लिखना है ।

इसके बाद दो बार हमारे द्वारा बनाए गए नए पासवर्ड लिखना है ।

नया पासवर्ड में एक अंग्रेजी का कैपिटल अक्षर जैसे (A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z )

me से और एक स्मॉल ( abcd या z) में से एक होना चाहिए

अंक के साथ एक स्पेशल केरेक्टर जैसे @#* आदि मेसे लिख कर नए पासवर्ड  लिख देने है ।

Demo Password Sch21200@ [Don’t Use Same Password ]

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पासवर्ड रिसेट हो गए हैं का मैसेज देखने को मिल जाएगा ।

अब हमें शाला दर्पण स्टाफ लॉगइन सेक्शन में वापस आ कर के व्यक्तिगत एन आई सी आई डी को भरना है और इसके बाद बनाए गए नए पासवर्ड को भरना है और इसके बाद कैप्चा को भर कर के लॉगिन कर लेना है । 

इस प्रकार आप अपने शाला दर्पण की व्यक्तिगत एन आई सी आई डी में LOGIN कर सकते हो अगर आपको प्रोसेस समझ में नहीं आया तो नीचे दिए गए वीडियो को देख कर के भी आप इसे समझ सकते हैं ।


अपने प्रश्न यहां लिखें !

1 Comment

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!