Shala Darpan Staff Id Se Leave application Kese Submit Kare

शालादर्पन आई डी के माध्यम से अवकाश आवेदन                                   प्रोसेस

✍सर्वप्रथम शाला दर्पण पर आप स्वयं का या शाला दर्पण प्रभारी की मदद से पर्सनल NIC-ID (शालादर्पण आईडी) बनवाएं, इसके आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होंगे, उन्हें सुरक्षित रखें।


✍NIC-ID से कार्य के लिए पहले Google में Shala darpan डालें फिर नीचे shala darpan पर क्लिक करें

✍पेज खुलने पर नीचे जाएं उसमें  staff Window पर क्लिक करें।

✍पेज खुलेगा उसमें staff login पर क्लिक करें, फिर अपनी NIC-ID और पासवर्ड व कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
✍फिर Home के ऊपर 3 लाइन ||| बांई ओर ऊपर देखेंगी उस पर क्लिक करें।

उन पर क्लिक करने पर profile,   आवेदन,      प्रपत्र,      reports शो करेगा

✍अब आवेदन पर क्लिक करें फिर अवकाश हेतु आवेदन शो करेगा उस पर क्लिक करें फिर नीचे अवकाश हेतु आवेदन शो करेगा उस पर क्लिक करें।

✍फिर नीचे  Leave Application Form खुलेगा उसे भरना है।

✍Leave Reason में Casual,    medical ground,     Election duty,      child birth आदि शो करेगा इसमें से किसी एक पर टिक करना है

✍इसके बाद Leave Type में आकस्मिक अवकाश,    रूपांतरित अवकाश,    HPL,   ML,  CCL,   PL आदि में से एक पर टिक करें

✍From में छुट्टी लेने का दिनांक व To में कब तक छुट्टी लेनी है का दिनांक डालें।

Full Day या Half Day पर क्लिक करें

अगर Half Day  चुना है तो उसके नीचे मध्याह्न पूर्व या मध्याह्न पश्चात पर क्लिक करें।

✍Headquater Leave Required में अगर आप हेडक्वार्टर छोड़ रहे हैं तो yes लिखें अगर नहीं छोड़ रहे हैं तो No लिखें

✍Address during Leave period इसमें छुट्टी के समय आप जहां रहोगे उस स्थान का नाम लिखें।

✍Remark में जो आप छुट्टी ले रही हैं उसका नाम डालें जैसे CL, PL, ML आदि फिर Next पर क्लिक करें

✍तो आपको भरा हुआ अवकाश फॉर्म शो करेगा उसमें नीचे [] चौकोर बॉक्स पर क्लिक करें।


✍आवेदन करें पर क्लिक  कर दें, अब आप का अवकाश प्रार्थना पत्र DDO विद्यालय शाला दर्पण आईडी पर पहुंच चुका है अब आप अपने प्रधानाध्यापक को फोन करके अवकाश प्रार्थना पत्र के बारे में पूरी जानकारी बता दें जिससे प्रधानाध्यापक उसको Approvel कर सकें।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!