Scholarship for Primary and Secondary

Scholarship Form-
Class1-10 तक के बच्चों की छात्रवृत्ति के आनलाईन वेरिफिकेशन करते समय आने वाले भामाशाह error के समाधान के दो तरीके हैं.  ।

1. छात्र/छात्रा स्वयं अपने भामाशाह कार्ड में अपने आधार नंबर , नाम व जन्मतिथि को अपडेट करवाये तो भामाशाह में ये सब अपडेट होने के बाद छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन हो जायेगा लेकिन अपडेट होने में करीबन 30-45 दिन लग सकते हैं.  ।
2
.दुसरा तरीका है मेन्युअली  का जिसमें तुरन्त वेरिफिकेशन करने के लिए आपको वेरिफिकेशन शीट खोलकर सबसे पहले उसमें दर्ज आधार नंबर के Status को No करके फिर भामाशाह नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन करे फिर उसके नीचे छात्र/छात्रा का नाम आयेगा जिसमें उसी बच्चे का नाम देखकर ही वेरिफिकेशन करे इसमें परिवार के अन्य सदस्यों के नाम आने पर  Cancel करके पुनः बच्चे का नाम आने तक वेरिफिकेशन करते रहे बच्चे का नाम आने पर बच्चे की डिटेल देखकर वेरिफिकेशन कर फिर वापस ऊपर आधार नंबर का Status Yes करके आगे की Process कर आसानी से Form भर सकते हैं    ।
इस जानकारी को अन्य शिक्षकों को भी बतायें ताकि बच्चों के छात्रवृत्ति फार्म भरे जा सके।
इस तरह लगभग 99% बच्चों की छात्रवृत्ति का वेरिफिकेशन हो जायेगा।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!