RKSMBK 1st Assessment Exam Schedule and Guidelines

RKSMBK प्रथम आकलन परीक्षा कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश

टॉपिक पर क्लिक कर के पूरा पढ़े

Note –

  1. परीक्षार्थी एवं शिक्षक परीक्षा की दिनांक और समय का पूरा ध्यान रखें ।
  2. कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना नाम तथा रोल नंबर अंकित करेंगे तथा प्रश्पनत्र में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार सही का निशान बनाएंगे M
  3. कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र के साथ उपलब्ध करवाई गई ओसीआर
    शीट पर निर्धारित स्थान पर स्वयं का नाम, कक्षा, रोलनंबर तथा विषय अंकित करेंगे तथा इस शीट में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार (✓) सही का निशान बनाएंगे |
  4. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र अथवा ओसीआर शीट को मोड़ें नहीं, इसे शिक्षक द्वारा स्कैन किया जाएगा अतएव सीधा रखा जाना है ।
  5. आरकेएसएमबीके के अंतर्गत यह प्रथम आकलन स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है ।
  6. परीक्षा दिवस को एक घंटे के आकलन के पश्चात विद्यालय संचालन निर्धारित समय तक यथावत रहेगा।

Exam Schedule First Assessment ( परीक्षा कार्यक्रम प्रथम आकलन )

दिनांकवारसमयावधिकक्षाविषय
3 नवम्बर 2022 गुरुवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 हिन्दी
4 नवम्बर 2022 शुक्रवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 अंग्रेजी
5 नवम्बर 2022 शनिवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 गणित
RKSMBK Time Table Download November 2022
दिनांकवारसमयावधिकक्षाविषय
3 नवम्बर 2022 गुरुवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8गणित
4 नवम्बर 2022 शुक्रवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8हिन्दी
5 नवम्बर 2022 शनिवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8अंग्रेजी
RKSMBK 2022 Time Table Download

RKSMBK प्रथम आकलन परीक्षा कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश

टॉपिक पर क्लिक कर के पूरा पढ़े

Note –

  1. परीक्षार्थी एवं शिक्षक परीक्षा की दिनांक और समय का पूरा ध्यान रखें ।
  2. कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना नाम तथा रोल नंबर अंकित करेंगे तथा प्रश्पनत्र में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार सही का निशान बनाएंगे M
  3. कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र के साथ उपलब्ध करवाई गई ओसीआर
    शीट पर निर्धारित स्थान पर स्वयं का नाम, कक्षा, रोलनंबर तथा विषय अंकित करेंगे तथा इस शीट में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार (✓) सही का निशान बनाएंगे |
  4. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र अथवा ओसीआर शीट को मोड़ें नहीं, इसे शिक्षक द्वारा स्कैन किया जाएगा अतएव सीधा रखा जाना है ।
  5. आरकेएसएमबीके के अंतर्गत यह प्रथम आकलन स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है ।
  6. परीक्षा दिवस को एक घंटे के आकलन के पश्चात विद्यालय संचालन निर्धारित समय तक यथावत रहेगा।

Exam Schedule First Assessment ( परीक्षा कार्यक्रम प्रथम आकलन )

दिनांकवारसमयावधिकक्षाविषय
3 नवम्बर 2022 गुरुवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 हिन्दी
4 नवम्बर 2022 शुक्रवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 अंग्रेजी
5 नवम्बर 2022 शनिवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 3 से 5 गणित
RKSMBK Time Table Download November 2022
दिनांकवारसमयावधिकक्षाविषय
3 नवम्बर 2022 गुरुवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8गणित
4 नवम्बर 2022 शुक्रवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8हिन्दी
5 नवम्बर 2022 शनिवारप्रातः 10:30 से 11:30 तक 6 से 8अंग्रेजी
RKSMBK 2022 Time Table Download

Guidelines : First Assessment ( दिशानिर्देश : प्रथम आकलन )

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत बिहाइंड ग्रेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए वर्ष में तीन बार कम्पीटेन्सी बेस्ड आकलन के माध्यम से परखा जाना तय किया गया है । इस क्रम में प्रथम आकलन दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2022 तक होगा। आकलन की इस प्रक्रिया के राज्य भर में लयबद्ध एवं समरूप संचालन के लिए कतिपय दिशानिर्देश निम्नानुसार हैं |

Question Paper Collection and Distribution: ( प्रश्नपत्र संग्रहण एवं वितरण : )

RKSMBK टाइम लाइन Time Line

  1. प्राचार्य डाइट समस्त अपने जिले के लिए एक उपयुक्त संग्रहण एवं वितरण केन्द्र नियत करेंगे जो कि स्वयं डाइट अथवा कोई राजकीय विद्यालय का भवन हो सकता है । प्रथमतया यह संग्रहण एवं वितरण केन्द्र जिला मुख्यालय पर ही स्थित होना अपेक्षित है, परंतु स्थानीय अनुकूलता के दृष्टिगत यह जिले में किसी अन्य स्थान पर भी नियत किया जा सकेगा। यहां उल्लेखनीय है कि संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का चयन करते समय प्राचार्य डाइट सुरक्षा, सहज व सुगम परिवहन की दृष्टि से पूर्ण आश्वस्त हो कर ही निर्णय लें। जिले में केवल एक संग्रहण एवं वितरण केन्द्र नियत किया जा सकेगा
  2. गोपनीय मुद्रक द्वारा सभी 33 जिलों को प्रश्नपत्र पैकेट्स की आपूर्ति दिनांक 20, 21, 27 व 28 अक्टूबर 2022 को करेंगे। प्राचार्य डाइट द्वारा संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर नियुक्त त्रिसदस्यीय दल उक्त अवधि में अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे ताकि आपूर्तिकर्ता से वार्त्तालाप हो सके और प्रश्नपत्र आपूर्ति निर्बाध सम्पन्न हो जाए। किस जिले में किस दिनांक को प्रश्नपत्र आपूर्ति संभावित है की जानकारी पंजीयक कार्यालय से समस्त प्राचार्य डाइट को यथासमय प्रदान कर दी जाएगी।
  3. संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी के आदेश प्रथमतया प्राचार्य डाइट द्वारा जारी किए जाएंगे अथवा स्थानीय आवश्यकता और प्रकृति के अनुरूप प्राचार्य डाइट के प्रस्तावित करने पर इस आशय के आदेश संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जारी करेंगे।
  4. संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर प्रश्पनत्रों के पैकेट / बॉक्स पीईईओ वार / यूसीईओ वार प्राप्त होंगे। शालादर्पण पोर्टल से लिए गए डाटा ( तिथि 14.09.2022 ) के आधार पर यह पैकिंग करवाई गई है अतः उक्त तिथि को जो विद्यालय पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं थे के लिए प्रत्येक जिले में एक अलग पैकेट / बॉक्स होगा जिस पर नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित होगा ।
  5. नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स को जिला संग्रहण एवं वितरण
    केन्द्र पर प्राप्त होते ही खोला जाएगा तथा उसमें रखी गई विद्यालयों की सूची का अवलोकन कर उनके पीईईओ / यूसीईओ का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद इन सभी विद्यालयों के समस्त प्रश्नपत्रो के पैकेट्स को संबंधित पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स के साथ टैग कर दिया जाएगा ताकि वितरण दिनांक 31.10.2022 से पहले कोई भी विद्यालय ऐसा न बचे जो कि किसी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप न हो ।
  6. जिले के संग्रहण एवं वितरण केन्द्रों द्वारा दिनांक 31.10.2022 सोमवार को प्राचार्य डाइट की उपस्थिति और मॉनेटरिंग में प्रश्नपत्रों के पैकेट / बॉक्स का वितरण जिला समान परीक्षा की प्रक्रिया के अनुरूप समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) को किया जाएगा। इस प्रक्रिया में प्राचार्य डाइट स्थानीय परिस्थिति व आवश्यकता के अनुरूप जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक / माध्यमिक) को संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर उपस्थित रहने हेतु कहने के लिए अधिकृत होंगे।
  7. प्रत्येक सीबीईओ व्यक्तिशः स्वयं के परिक्षेत्र क पैकेट / बॉक्स प्राप्त करेंगे, वे इस प्रक्रिया में अपने साथ दो अधिकारी / कार्मिक ला सकते हैं। वे अपने परिक्षेत्र के सभी पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स प्राप्त करने के साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए उन विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी प्राप्त कर लें जो कि उनके परिक्षेत्र में स्थित हैं तथा शालादर्पण पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं हैं ।
  8. समस्त सीबीईओ दिनांक 01.11.2022 को अपने परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईओ को प्रश्नपत्र पैकेट / बॉक्स का वितरण करेंगे। वे इसके साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी संबंधित पीईईओ / यूसीईओ को वितरित करेंगे।
  9. प्रत्येक पीईईओ / यूसीईओ दिनांक 01.11.2022 एवं 02.11.2022 को अपने क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों को उनके प्रश्नपत्र एनवेलप वितरित करेंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में उनके क्षेत्राधीन समस्त राजकीय विद्यालयों हेतु कक्षा 3 से 8 तक के लिए हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों के बंद प्रश्नपत्र पैकेट्स होंगे । पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में रखे गए प्रश्नपत्रों का विवरण बॉक्स के अंदर एक चार्ट / शीट के रूप में प्राप्त होगा जिसकी सहायता से उनका आगे सहजता से वितरण किया जा सकेगा। उनके क्षेत्राधीन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए कक्षा 3 से 8 तक गणित विषय का प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम का उपलब्ध करवाया गया है।

RKSMBK टाइम लाइन Time Line

क्र.संकार्य का विवरणदिनांक
1जिला संग्रहण केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री 
की आपूर्ति
20 से 21.10.2022
27 से 28.10.2022
2जिला संग्रहण केन्द्रों से सीबीईओ को 
गोपनीय सामग्री का वितरण 
31.10.2022 
3सीबीईओ से पीईईओ / यूसीईओ को गोपनीय 
सामग्री का वितरण
01.11.2022
4पीईईओ / यूसीईओ से क्षेत्राधीन राजकीय विद्यालयों को गोपनीय सामग्री का वितरण 
01.11.2022 से 
02.11.2022 

Guidelines : First Assessment ( दिशानिर्देश : प्रथम आकलन )

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत बिहाइंड ग्रेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए वर्ष में तीन बार कम्पीटेन्सी बेस्ड आकलन के माध्यम से परखा जाना तय किया गया है । इस क्रम में प्रथम आकलन दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2022 तक होगा। आकलन की इस प्रक्रिया के राज्य भर में लयबद्ध एवं समरूप संचालन के लिए कतिपय दिशानिर्देश निम्नानुसार हैं |

Question Paper Collection and Distribution: ( प्रश्नपत्र संग्रहण एवं वितरण : )

RKSMBK टाइम लाइन Time Line

  1. प्राचार्य डाइट समस्त अपने जिले के लिए एक उपयुक्त संग्रहण एवं वितरण केन्द्र नियत करेंगे जो कि स्वयं डाइट अथवा कोई राजकीय विद्यालय का भवन हो सकता है । प्रथमतया यह संग्रहण एवं वितरण केन्द्र जिला मुख्यालय पर ही स्थित होना अपेक्षित है, परंतु स्थानीय अनुकूलता के दृष्टिगत यह जिले में किसी अन्य स्थान पर भी नियत किया जा सकेगा। यहां उल्लेखनीय है कि संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का चयन करते समय प्राचार्य डाइट सुरक्षा, सहज व सुगम परिवहन की दृष्टि से पूर्ण आश्वस्त हो कर ही निर्णय लें। जिले में केवल एक संग्रहण एवं वितरण केन्द्र नियत किया जा सकेगा
  2. गोपनीय मुद्रक द्वारा सभी 33 जिलों को प्रश्नपत्र पैकेट्स की आपूर्ति दिनांक 20, 21, 27 व 28 अक्टूबर 2022 को करेंगे। प्राचार्य डाइट द्वारा संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर नियुक्त त्रिसदस्यीय दल उक्त अवधि में अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे ताकि आपूर्तिकर्ता से वार्त्तालाप हो सके और प्रश्नपत्र आपूर्ति निर्बाध सम्पन्न हो जाए। किस जिले में किस दिनांक को प्रश्नपत्र आपूर्ति संभावित है की जानकारी पंजीयक कार्यालय से समस्त प्राचार्य डाइट को यथासमय प्रदान कर दी जाएगी।
  3. संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी के आदेश प्रथमतया प्राचार्य डाइट द्वारा जारी किए जाएंगे अथवा स्थानीय आवश्यकता और प्रकृति के अनुरूप प्राचार्य डाइट के प्रस्तावित करने पर इस आशय के आदेश संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जारी करेंगे।
  4. संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर प्रश्पनत्रों के पैकेट / बॉक्स पीईईओ वार / यूसीईओ वार प्राप्त होंगे। शालादर्पण पोर्टल से लिए गए डाटा ( तिथि 14.09.2022 ) के आधार पर यह पैकिंग करवाई गई है अतः उक्त तिथि को जो विद्यालय पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं थे के लिए प्रत्येक जिले में एक अलग पैकेट / बॉक्स होगा जिस पर नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित होगा ।
  5. नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स को जिला संग्रहण एवं वितरण
    केन्द्र पर प्राप्त होते ही खोला जाएगा तथा उसमें रखी गई विद्यालयों की सूची का अवलोकन कर उनके पीईईओ / यूसीईओ का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद इन सभी विद्यालयों के समस्त प्रश्नपत्रो के पैकेट्स को संबंधित पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स के साथ टैग कर दिया जाएगा ताकि वितरण दिनांक 31.10.2022 से पहले कोई भी विद्यालय ऐसा न बचे जो कि किसी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप न हो ।
  6. जिले के संग्रहण एवं वितरण केन्द्रों द्वारा दिनांक 31.10.2022 सोमवार को प्राचार्य डाइट की उपस्थिति और मॉनेटरिंग में प्रश्नपत्रों के पैकेट / बॉक्स का वितरण जिला समान परीक्षा की प्रक्रिया के अनुरूप समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) को किया जाएगा। इस प्रक्रिया में प्राचार्य डाइट स्थानीय परिस्थिति व आवश्यकता के अनुरूप जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक / माध्यमिक) को संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर उपस्थित रहने हेतु कहने के लिए अधिकृत होंगे।
  7. प्रत्येक सीबीईओ व्यक्तिशः स्वयं के परिक्षेत्र क पैकेट / बॉक्स प्राप्त करेंगे, वे इस प्रक्रिया में अपने साथ दो अधिकारी / कार्मिक ला सकते हैं। वे अपने परिक्षेत्र के सभी पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स प्राप्त करने के साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए उन विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी प्राप्त कर लें जो कि उनके परिक्षेत्र में स्थित हैं तथा शालादर्पण पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं हैं ।
  8. समस्त सीबीईओ दिनांक 01.11.2022 को अपने परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईओ को प्रश्नपत्र पैकेट / बॉक्स का वितरण करेंगे। वे इसके साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी संबंधित पीईईओ / यूसीईओ को वितरित करेंगे।
  9. प्रत्येक पीईईओ / यूसीईओ दिनांक 01.11.2022 एवं 02.11.2022 को अपने क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों को उनके प्रश्नपत्र एनवेलप वितरित करेंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में उनके क्षेत्राधीन समस्त राजकीय विद्यालयों हेतु कक्षा 3 से 8 तक के लिए हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों के बंद प्रश्नपत्र पैकेट्स होंगे । पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में रखे गए प्रश्नपत्रों का विवरण बॉक्स के अंदर एक चार्ट / शीट के रूप में प्राप्त होगा जिसकी सहायता से उनका आगे सहजता से वितरण किया जा सकेगा। उनके क्षेत्राधीन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए कक्षा 3 से 8 तक गणित विषय का प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम का उपलब्ध करवाया गया है।

RKSMBK टाइम लाइन Time Line

क्र.संकार्य का विवरणदिनांक
1जिला संग्रहण केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री 
की आपूर्ति
20 से 21.10.2022
27 से 28.10.2022
2जिला संग्रहण केन्द्रों से सीबीईओ को 
गोपनीय सामग्री का वितरण 
31.10.2022 
3सीबीईओ से पीईईओ / यूसीईओ को गोपनीय 
सामग्री का वितरण
01.11.2022
4पीईईओ / यूसीईओ से क्षेत्राधीन राजकीय विद्यालयों को गोपनीय सामग्री का वितरण 
01.11.2022 से 
02.11.2022 

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!