Online Fraud Call Kese Aati Hai Video

ऑनलाइन फ़ोन पर चोरी कैसे करते है चोर –

प्रिय पाठको आपने कई प्रकार की चोरियों के बारे में सुना होगा पर ऑनलाइन फोन कॉल पर चोरी के बारे में भी सुना होगा जिसमे एक फ़ोन कॉल आता है और कॉल पर अप्पकी लोटरी लगाने के बारे कहा जाता है |
आपको लगता है की आपकी ढेर साडी लाटरी लग चुकी है और आप लखपति बनने वाले हो पर वास्तव में जब आप उनके कहे अनुसार काम करते होतो आप लूट जाते हो  | चोर द्वारा कही गई बात को आप सही मान लेते हो और आप अपनी सारी डिटेल उन्हें दे देते हो जिससे कि वह बड़ी ही आसानी से आपके खाते से पैसे चुरा लेते हैं |

कौन होते हैं यह चोर – यह चोर ऑनलाइन नेटवर्किंग के बारे में एवं ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में जानने वाले व्यक्ति होते हैं जो अपनी ज्ञान का उपयोग गलत तरीके से करते हैं एवं लोगों को फोन करके उन्हें बहला-फुसलाकर उनको उनके बैंक की डिटेल मांग कर या फिर उनके खातों से पैसे चुराते हैं |


किस किस प्रकार से होती है चोरियां ऑनलाइन-मुख्य रूप से दो प्रकार से चोरियां होती हैं|-

1. पहले प्रकार की चोरी में चोर आपको आपके एटीएम का नंबर मांगते हैं वे कहते हैं कि आपका एटीएम बंद हो चुका है  | हम बैंक्स बोल रहे हैं और हम आपके खाते का और एटीएम नंबर का वेरिफिकेशन कर रहे हैं आपको हमें यह डिटेल देनी होगी अगर आपने डिटेल नहीं दी तो आपका एटीएम खाता बंद हो जाएगा या फिर आपका खाता सीज हो जाएगा इस तरह की धमकी देकर आपसे आपके एटीएम के नंबर मांगते हैं साथ में के वी वी नंबर मांगते हैं, अगर आप यह दोनों में एक यहां दोनों उन्हें दे देते हैं तो वे आपकी डिटेल ऑनलाइन डालकर आपके खाते से पैसे चुरा लेते हैं | चुटकी भर में आपका खाता खाली कर देते हैं और बस आप देखते ही रह जाओगे और कोई कुछ नहीं कर पाएगा क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म बड़ी समझदारी के साथ में किया जाता है और उन्हें पकड़ने के लिए बहुत ही कम चांस रह जाते हैं  |क्योंकि वह चोरी करने से पहले सरा इंतजाम किए हुए होते हैं जिससे कि पुलिस उन्हें आसानी से ना पकड़ सके |


2. दूसरे प्रकार की चोरीदूसरे प्रकार की चोरी करने वाले फ्रॉड आपको लॉटरी लगने या फिर कौन बनेगा करोड़पति में जितनी के बारे में कहते हैं वे कहते हैं कि आप लॉटरी जीत चुके हो या फिर आप कौन बनेगा करोड़पति जीत चुकी हो या फिर कहीं बहुत सारी दूसरी बातें भी आपसे करते हैं आपको लगता है कि आप वास्तव में Paisa जीत चुके हैं | और आप बिना किसी के बताए सीधे ही उसके द्वारा दिए गए खाता नंबर में पैसा डाल देते हैं वह आपसे कहते हैं कि लॉटरी का जीता हुआ पैसा डालने से पहले आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होगी लेकिन वास्तव में वह प्रोसेसिंग फीस नहीं होती है बल्कि आपके द्वारा दिया हुआ पैसा वह चोरी कर लेते हैं आपको लगता है कि आप पैसा दे रहे हैं बदले में आपको लाखों रुपया मिलेगा लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है आप ऑनलाइन फोड़ के शिकार हो चुके होते हो |

इसके अलावा भी बहुत सारी ऑनलाइन चोरी करने के तरीके होते हैं लेकिन यह दोनों मुख्य हैं अगर आपको दोस्तों कभी भी ऐसी फोन कॉल आए तो आपको सावधान रहना है और कभी भी इस तरह के बहकावे में नहीं आना है |

आप बहकावे में कैसे आ जाते हैं आगे जरूर पढ़ें —
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें 4 कॉल आता है और वह ऐसी लड़की को आता है जो पढ़ी लिखी है लेकिन समझदार नहीं है फोन कॉल पर व्यक्ति उसे कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने के बारे में कहता है वह उससे कहता है कि आपकी कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लग चुकी है और आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस जमा करानी है वह लड़की उसको प्रोसेसिंग फीस जमा करने का वादा करती है वह किसी तरह से अपने घर वालों को भी मना लेती है वह उनसे कहती है कि उनका 25 करोड़ की लॉटरी लग चुकी है और जल्दी ही भी लखपति बनने वाले हैं लेकिन लॉटरी के पैसे खाते में आने से पहले उन्हें कुछ प्रोसेसिंग फीस जमा कराने | उसके घर वाले यह बात सुनकर खुश हो जाते हैं वे सोचते हैं कि जल्दी ही वे लखपति बन जाएंगे बस किसी तरह वहां प्रोसेसिंग का पैसा जमा करा दें वह पैसों की जुगाड़ में लग जाते हैं | 

फोन कॉल से लड़की को घर का एटीएम नंबर ओटीपी नंबर सीवीवी नंबर मांगा जाता है लड़की बड़ी खुशी के साथ अपने सारे नंबर दे देती है चोर उसके खाते से ₹10000 चुरा लेते हैं साथ में यह भी बोलते हैं कि आपको यह बात बैंक कर्मियों को नहीं बतानी है | यह बात अगर किसी को बता दी तो आपको ₹100000 इनकम टैक्स का देना होगा और सरकार आपकी राशि काट लेगी इस तरह की धमकी दी जाती है | इसके बाद खाते से पैसे कट जाते हैं बैंक कर्मियों को ऑनलाइन फ्रॉड का पता चल जाता है इसके लिए वे हलचल में आ जाते हैं वे सूचित करते हैं कि आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं लेकिन जैसा कि चोरों द्वारा कहा गया था कि बैंक में फोन करें तो आपको ध्यान नहीं देना है वह आपके 2500000 रुपए चुराने वाले हैं चुरा लेंगे इस तरह की बात को समझाया गया था तो लड़कियां समझती है कि वास्तव में बैंक कर्मी झूठ बोल रहे हैं | 

₹10000 चोरी करने के बाद पुनः आए कॉल आता है और कहा जाता है कि आप ₹20000 और जमा कराइए वह लड़की उनके द्वारा दिए हुए खाते मैं किसी तरह वे अपने घर में पड़े सभी jewellery को बेच देते हैं किसी तरह हवे मांगी गई प्रोसेसिंग फीस की राशि 15000-/ फोन कॉल वाली द्वारा मांगी गई राशि जमा कराते हैं |  

अगले दिन हर लड़के जब अपने बैंक खाते को चेक करते हैं तो उसे केवल ₹150 ही मिलते हैं लेकिन अभी भी उस लड़की को विश्वास नहीं था कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुकी है उसे प्लग रहा था कि वह पैसा आएगा और वे लखपति बन जाएंगे |

इसके बाद सारी घटना एक पढ़े-लिखे समझदार व्यक्ति को बताती है वह व्यक्ति तुरंत समझ जाता है कि वह ऑनलाइन Fraud का शिकार हो चुके हैं इसके बाद उन्होंने थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई |


ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें  —


दोस्तों जब भी आपके पास ऐसी फोन कॉल आए आपको उसे उठाना नहीं है या काट देना है आपको अगर पता चल जाए कि आपके पास ऐसी फोन को लाइए आपको उस कॉल को रिकॉर्ड करना है थाने में सूचित करना है |

अगर कोई फोन पर आपसे आपके खाते का विवरण मांगे  फिर आपको आपके एटीएम की डिटेल मांगे या फिर आपके मोबाइल पर आए हुए मैसेज का नंबर मांगे तो आपको उसे कभी नहीं देना है | 

अगर कोई आपको लॉटरी लगी है इस तरह की जानकारी दें तो आपको विश्वास नहीं करना है क्योंकि घर बैठे कभी कोई लॉटरी नहीं लगती | 

अगर कोई आपके मोबाइल पर आई हुई ओटीपी नंबर भी मांगे तो उसे नहीं देना है अगर आप ऐसा करते हो तब भी आप ऑनलाइन छोड़कर शिकार हो सकते हो |

अगर आपके साथ अगर ऐसा फ्रॉड होता है तो आपको तुरंत ही बैंक के नंबर पर कॉल करके सूचित करना है |

बैंक संबंधी महत्वपूर्ण काम है तो वह आप बैंक में जाकर ही करें |

साथ ही मैं आपको यह भी बता दूं कि कोई भी बैंक का अधिकारी आपको आपके ATM का नंबर नहीं मांग सकता नहीं वह आपको कभी भी उसके पासवर्ड मांगता है अगर आपसे कोई पासवर्ड और एटीएम का नंबर मांगे तो आप समझ लीजिए कि आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने वाले हैं इसलिए आपको कभी भी किसी भी व्यक्ति को एटीएम का नंबर वह पीना बताएं |


दोस्तों आपने देखा होगा बहुत सारे समझदार लोग भी आजकल ऑनलाइन Fraud के शिकार हो जाते हैं आप अपने मित्रों के साथ यह जानकारी शेयर करें एवं अपने संबंधियों को भी जरूर बताएं ताकि वह कभी इस तरह के झांसे में ना आए……………….

निचे दिया वीडियो पूरा देखे चोर कैसे ऑनलाइन ठगते है कॉल रिकॉर्डिंग भी है |

Video Pura Dekhe 







अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!