NPS Widrawal Recovery Process

प्रश्न-मैंने NPS Withdrawal Recovery राशि Online/Offline Challan के माध्यम से जमा करवाई थी परन्तु अभी तक मेरे SIPF Login Portal पर उक्त राशि Update नहीं हुई है तो उसे Update करने की प्रक्रिया बताएं।

उत्तर-उपरोक्तानुसार जमा करवाई गई NPS Withdrawal Recovery राशि को Update करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।-SSO Employee Login करें।

SSO Employee Login करें।

STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW)
Icon पर Click करें।

अब आप Employee Dashboard पर हैं।

नीचे की तरफ Show Tabs में से Update GRN पर Click करें।

अब एक नई Window Verify GRN Bill No के नाम से Open होगी।

यहाँ पर आप आपके द्वारा जमा करवाई गई NPS राशि के चालान पर अंकित GRN No को प्रथम Column में भरें। उसके अगले Column में आपके द्वारा जमा करवाई गई Amount भरकर Search करने पर आपके द्वारा जमा राशि के चालान की पूरी Details Show होंगी। जैसे-CIN No,Bank Reference No, Status-S,Status-P आदि। Status-S का मतलब- Success एवं P का मतलब- Pending है। जिसे Check कर लें। एवं सही होने पर Update GRN Bill No पर Click करें।

उसके बाद Request Has Been Processed Successfully का Response आएगा और आपके द्वारा जमा Challan की राशि Update हो जाएंगी।

अब आप Back to Dashboard पर Click करें।

₹ NPS Withdrawal Recovery Tab पर Click करें।

अब इस Window पर आपको NPS Withdrawal Amount की पूरी Details जैसे- Withdrawal Amount & Date, Already Deposited एवं Remaining Amount की जानकारी ले सकते हैं।

Special Notes-
1. इस Utility से केवल SIPF Portal के माध्यम से बनाए गए Challan ही Update हो सकेंगे।

2. आप NPS Withdrawal Recovery Amount को 31 दिसम्बर-2022 तक सम्पूर्ण राशि एक मुश्त या अधिकतम 4 किस्तों में जमा करवा सकते हैं।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!