Mahi dem water banswara news

क्या आप बांसवाड़ा जिले में रहते हैं या फिर आप रहते हो माही के किनारे तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं  l



              लगातार कई दिनों तक हो रही बारिश से माही डैम में पानी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ चुका है इसलिए अधिकारियों ने सभी जिले वासियों एवं उन लोगों को सतर्क किया है जो माही नदी के आसपास रहते हैं । अधिकारियों ने आदेश निकाला है और लोगों को आगाह किया है आदेश में इस तरह से लिखा गया है ।

अधिशासी अभियंता बांध खंड प्रथम के अनुसार माही बांध का जलस्तर आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को शाम 5:00 बजे तक 275 पॉइंट 45 मीटर तक पहुंच चुका है ।

बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अधिक वर्षा से बांध में पानी की आवक ज्यादा होने से बांध जल्दी ही चेतावनी स्तर (278 पॉइंट 40 ) मीटर से ऊपर जा सकता है । 

बांध में जारी लगातार आवक के अनुसार माही बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं ।

    अतः आमजन को सूचित किया जाता है कि माही बांध के नीचे डाउनस्ट्रीम में माही नदी के बहाव क्षेत्र में या आसपास किसी प्रकार की गतिविधि ना करें जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो 

अधिशासी अभियंता
बांध खंड प्रथम
 प्रथम माही परियोजना बांसवाड़ा
 दिनांक 28 अगस्त 2020

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!
%d bloggers like this: