How To Make Arrear after Fixation [#FixationArrear] ACP Promotion

What is Arrear? How to calculate Arrears? एरियर की गणना कैसे करें? Important for employees

 ALL-IN-ONE PAY FIXATION AND ARREAR CALCULATION EXCEL UTILITY 2020

राजस्थान राज्य कर्मचारियों के लिए PAY FIXATION AND ARREAR बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर SAVE AS से Excel Macro- Enable Workbook के रूप में Save करें। file को open करते समय Enable Macro करें।यह excel utility केवल मात्र राज्य कार्मिको के PAY FIXATION AND ARREAR के लिए सहायतार्थ तैयार की गई है ।यद्यपि इसे तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भूल चूक के लिए तैयार कर्ता उत्तरदायी नहीं है । किसी भी गणना के लिए त्रुटि पाए जाने पर आयकर विभाग के नियम मान्य होंगे किसी प्रकार की तकनीकी कमी पाए जाने पर नीचे दिये गए EMAIL द्वारा अवगत कराने का श्रम करावे।(PLEASE USE LATEST VERSION OF THAT IS OFFICE 2010 AND ABOVE FOR BEST RESULT)

1. MASTER :-MASTER SHEET में कार्मिक के वेतन निर्धारण संबन्धित सूचनाएँ जैसे नाम, पदनाम, वेतन नियतन का प्रकार ,वेतन नियतन दिनांक संबन्धित ,आदेश क्रमांक इत्यादि भरें |

2. DATA ENTRY SHEET – DATA ENTRY SHEET में जितने माह का ARREAR देय है के माह नाम और मास्टर शीट और ORDER SHEET मे भरे डाटा अनुसार BASIC PAY ऑटोमैटिक शो होगी।यदि बेसिक मे किसी माह मे बदलाव अपेक्षित है तो EDIT BASIC PAY कॉलम मे संबन्धित माह के सम्मुख भरे। वार्षिक वेतन वृद्धि ऑटोमैटिक लग जाएगी। इस शीट मे CHECK & EDIT की सुविधा दी गई है।यदि आप NPS EMPLOYEE है तो इसी शीट मे ड्रॉपडाउन से चयन करे। DA और HRA की दर आपको संबन्धित माह के सामने लिखनी है।

3. ORDER sheet – ORDER की भाषा MASTER शीट मे आप द्वारा चयन किए गए वेतन नियतन के प्रकार के आधार पर डाइनैमिक ऑटोमैटिक तैयार होगा।बाकी स्थायीकरण/एसीपी/पदोन्नति के लिए काम मे लेने के HELPING POINTS शीट मे दिये गए है 

4. ARREAR SHEET – ARREAR शीट मे NPS की DEDUCTION ऑटोमैटिक होगी बाकी आवश्यकतानुसार MANUALLY भरनी होगी। अनावश्यक ROW और कॉलम को HIDE करके प्रिंट निकाल सकते है।

Disclaimer: – All care has been taken to keep the information upto date and correct and is for educational purpose only. You are encouraged to consult your Accountant or Advisor before taking any decesion based on this calculator

FEATURES –

 1. नोशनल लाभ FIXATION और AREEAR CALCULATION सुविधा (NEW FEATURE)

2 AREEAR CALCULATION SHEET मे प्रिंट हेतु अनचाहे ROWS और COLUMN को ऑटोमैटिक HIDE, UNHIDE की सुविधा (NEW FEATURE)

3 स्थाईकरण,एसीपी,पदोन्नति और नोशनल फ़िक्सेशन की स्थिति मे एक ही प्रोग्राम से कार्यालय आदेश और ARREAR CALCULATION SHEET मे AUTO SWITCH सुविधा

4 ARREAR SHEET मे प्रारम्भिक माह मे महीने के दिनों की संख्या के अनुसार ऑटोमैटिक वेतन गणना

UPDATE 02-02-2021-RECTIFIED ERROR -INCOME TAX COLUMN’S AMOUNT WAS NOT ADDING IN TOTAL DEDUCTION HAS BEEN RECTIFIED.

मास्टर शीट मे CONFIRMATION/ACP/PROMOTION का चयन करने पर आदेश ऑटोमैटिक GENERATE होगा

HELPING POINT-

स्थाईकरण हेतु– [rajasthan teacher arrear] 

1MASTER SHEET मे डाटा भरे

2. यदि आप FIX PAY प्राप्त कर रहे है तो कॉलम 11 मे आपके पद का PAY LEVAL और कॉलम 12 में न्यूनतम वेतन का चयन करे।

2. यदि आप पुराने पद का वेतन प्राप्त कर रहे है तो कॉलम 11 मे आपके नवीन पद का PAY LEVAL और कॉलम 12 में आपके विद्यमान वेतन के समान या ठीक ऊपर वेतन का चयन करे।

3.यदि आपकी उतरोत्तर वेतन वृद्धि बकाया है तो कॉलम 13 मे ड्रॉपडाउन से वार्षिक वेतनवृद्धि काचयन करे आगामी वेतन वृद्धि लग जाएगी


एसीपी हेतु ACP- rajasthan teacher ACP

1 MASTER SHEET मे डाटा भरे

2. कॉलम 11 मे आपका ACP उपरांत नवीन PAY LEVAL और कॉलम 12 में विद्यमान वेतन लेवल के वेतन मे एक वेतन वृद्धि जोड़कर जो राशि आए उसके समान या ठीक ऊपर वेतन का चयन करे।

3.यदि आपकी उतरोत्तर वेतन वृद्धि बकाया है तो कॉलम 13 मे ड्रॉपडाउन से वार्षिक वेतनवृद्धि काचयन करे आगामी वेतन वृद्धि लग जाएगी

पदोन्नति हेतु- rajasthan teacher promotion

1 MASTER SHEET मे डाटा भरे

2. यदि आपको पदोन्नति से पूर्व उस पद के लिए ACP का लाभ मिल चुका है तो कॉलम 11 मे आपका PAY LEVAL और कॉलम 12 में विद्यमान वेतन लेवल के वेतन के समान या ठीक ऊपर वेतन का चयन करे।

3. यदि आपको पदोन्नति से पूर्व उस पद के लिए ACP का लाभ नहीं मिला है तो कॉलम 11 मे आपका नवीन पद का PAY LEVAL और कॉलम 12 में विद्यमान वेतन लेवल के वेतन मे एक वेतन वृद्धि जोड़कर जो राशि आए उसके समान या ठीक ऊपर वेतन का चयन करे।

4.यदि आपकी उतरोत्तर वेतन वृद्धि बकाया है तो कॉलम 13 मे ड्रॉपडाउन से वार्षिक वेतनवृद्धि काचयन करे आगामी वेतन वृद्धि लग जाएगी |


नोशनल लाभ हेतु- rajsthan teacher notional labh

1 MASTER SHEET मे डाटा भरे

2. यदि आपको माननीय न्यायालय के आदेशानुसार नोशनल लाभ देय है तो कॉलम 11 मे नोशनल स्थाईकरण तिथि को वर्तमान पद का PAY LEVAL और कॉलम 12 में विद्यमान वेतन लेवल के वेतन के समान या ठीक ऊपर वेतन का चयन करे।

3.यदि आपकी उतरोत्तर वेतन वृद्धि बकाया है तो कॉलम 13 मे ड्रॉपडाउन से वार्षिक वेतनवृद्धि का चयन करे आगामी वेतन वृद्धि लग जाएगी |

DOWNLOAD SHEET CLICK HERE

Sheet Made By – MR. HANSRAJ JOSHI

FOR MORE DETAIL VISIT-RAJTEACHERS[DOT]COM



अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!