Gunvatta Diwas Entry On Shala Darpan || गुणवत्ता दिवस(Pre nas)परीक्षा मार्क्स entry Complete Process Gunvatta Divas गुणवत्ता दिवस का आयोजन 29-02-2020 को किया जाना है

All  CBEO, PEEO, HM ….
please insure that….


1 *गुणवत्ता दिवस का आयोजन 29-02-2020 को किया जाना है*।
2 *यह कोई सामान्य दिवस नहीं है।इसका आयोजन वर्ष 2020 के अंत तक आयोजित वाले NAS मूल्यांकन की पूर्व तैयारी के मद्देनजर किया जा रहा है।*
3 *इस दिन कक्षा 2 से 7 के विद्यार्थियों हेतु दो विषयों(हिंदी-गणित) का मूल्यांकन कार्य करवाया जाना है। इस हेतु डेढ़-डेढ़ घंटे का मूल्यांकन दो चरणों में(प्रातः10:30-12:00 PM व 12:30- 2:00PM) तक संपादित करवाया जाना है*।
4 *प्रश्न पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर पीईईओ लॉगिन पर 27फ़रवरी से उपलब्ध होंगे जिन्हें डाऊनलोड कर प्रिंट करवाने है।*
5 *प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग का शुल्क पीईईओ के पास उपलब्ध CRC/CSG की राशि से देय होगा।*
6 *इस मूल्यांकन का उद्देश्य विद्यार्थियों का सटीक आकलन करना है ताकि उनकी वास्तविक कमज़ोरी का पता चल सकें और समय पर निदान किया जा सके।इसलिए संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मूल्यांकन में कोई नकल न होने पाए*।
7 *ज़िला एवं ब्लॉक लेवल पर इस मूल्यांकन कार्य पर नज़र रखने हेतु फ्लाइंग स्क्वाड का गठन भी किया जाना है।*
8 *इस आयोजन के मद्देनजर नज़र कल दिनाँक 27-02-2020 को अपराह्न 3 बजे ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर स्थापित DOIT केंद्रों पर परिषद द्वारा वी सी आयोजित की जा रही है,जिसमे सभी अधिकारियों को उपस्थित होना है।*

Gunvatta Diwas Entry On Shala Darpan || गुणवत्ता दिवस(Pre nas)परीक्षा मार्क्स entry Complete Process\



By Order
C D E O
UDAIPUR

Shala darpan par gunvatta diwas ki entry kese kare,gunvatta diwas entry,shala darpan nas gunvatta diwas entry,How to entry gunvatta divas, गुणवत्ता दिवस(Pre nas) परीक्षा मार्क्सentry प्रोसेस,Gunvatta diwas Answer Key,Shala darpan par answer key kese download kare,gunvatta divas answer key

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!