Free Tablet For Government Students

Free Tablet and Internet Connection For Government Students in Rajasthan

पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के छात्रों को 55000 लैपटॉप बांटे जबकि भाजपा सरकार में 1 सत्र में 27900 लैपटॉप बांटे गए थे । मौजूदा सरकार ने 4 साल में एक भी लैपटॉप नहीं दिया वर्ष 2019 से 2022 तक की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर आज भी लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं । लगभग 13000 छात्र इस योजना के तहत लैपटॉप के पात्र थे लेकिन योजना में फेरबदल कर दी गई । वर्तमान में फ्री इंटरनेट कनेक्शन के साथी 93000 टेबलेट वितरित करने की योजना सरकार ला रही है ।

How to Distribute Free Laptop In Government School

शिक्षा विभाग में आ रही खबरों के अनुसार टेबलेट को दो विभिन्न चरणों में वितरित किया जाएगा । इसमें 2019, 2020 व 2021 के मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने लगभग 65000 टेबलेट खरीदने की योजना बनाई है । 2022 की परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट का कूपन दिया जाएगा वह अपनी इच्छा अनुसार संबंधित कंपनी के स्टोर पर जाकर टेबलेट स्वयं खरीद सकेंगे । छात्र स्वयं किसी स्टोर से मोहनगढ़ टेबलेट खरीदना चाहे तो खरीद सकता है इसके मत दीजो अतिरिक्त राशि होगी उसका वाहन विद्यार्थी को स्वयं करना होगा ।

How Table Is More Important Than A Laptop

अधिकारियों का कहना है कि टेबलेट विद्यार्थियों के लिए अधिक सुविधाजनक रहेंगे विद्यार्थी अगर चाहे तो उसे अपने बैग में भी रख सकता है । छात्र सुविधा अनुसार लैपटॉप को कहीं भी ले जा सकते हैं इंटरनेट कनेक्शन सिम कार्ड की सहायता से आसानी से उपलब्ध हो सकता है लैपटॉप में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि वे छात्रों को 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट भी उपलब्ध करवाएंगे ।

How to Apply Free Laptop for Government Students

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध होगा । इसके लिए विभिन्न पात्रता एवं शर्तें निम्नानुसार रहेगी ।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!