Fit India School Registration Process

 Fit India School Registration Process Live. 


FIT INDIA MOVMENT के तहत रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन कैसे करें ?


 सबसे पहले नीचे दिए इस लिंक को क्लिक करें और अपने विद्यालय के नाम एवं अन्य जरूरी जानकारी भरें और सबसे नीचे जा कर समिट करें।

https://fitindia.gov.in/register   

इस लिंक के माध्यम से प्रथम स्टेज यानी कि विद्यालय को रेजिस्टर कर पाएँगे । जिससे कि आपको एक  *आई डी* और *पासवर्ड* जो आपके द्वारा क्रिएट हो जायेगा ।


इसके बाद दूसरे चरण में  इस नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। 


https://fitindia.gov.in/fit-india-school-certification  इस लिंक के माध्यम से आप सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।  इस लिंक को खोलते ही अगर आपका *आई डी पासवर्ड* ऑनलाइन सेव हो गया हैं तो आप का विद्यालय के नाम दिखाने लगेगा, अगर ऑनलाइन सेव नही हैं तो आप    लॉगिन को क्लिक कर के आईडी पासवर्ड देते हुए आगे बढ़े । 

 *फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेशन* के ऑप्शन को चुने और उसमें सारी जानकारी भरें, जहाँ ट्रेंड फिजिकल टीचर की संख्या और नाम का ऑप्शन आएगा, वहाँ अगर आपके विद्यालय में फिजिकल टीचर नही हैं तो किसी भी टीचर जो *योग और खेल कूद* में दिलचस्पी रखते हैं उनका नाम दे दीजियेगा । 


फिर आगे दूसरी मुश्किल ऑप्शन खेल मैदान की फ़ोटो अपलोड की आयेगी, जिसमे 2 MB से कम साइज यानी कि  KB साइज में  फ़ोटो को कन्वर्ट कर के अपलोड कर सकते हैं ।

 इसके लिए गूगल का सहारा ले सकते हैं । अगर इन मामलों में ज्यादा परेशानी हैं तो ,कम  मेगापिक्सल कैमरा फ़ोन से यानी 5 या 8 मेगापिक्सेल कैमरा फ़ोन से फ़ोटो खींच कर   अपने ग्राउंड का फोटो उपलोड करियेगा।  और अंत मे कैप्चा को सही सही भरने के बाद सम्मिट कर दीजियेगा । 


अगर सही सही रहा तो सर्टिफिकेट डाउनलोड की ऑप्शन सबसे नीचे ग्रीन कलर में दे देगा । और आप का विद्यालय फिट इंडिया में रजिस्टर्ड हो गया रहेगा ।


 *अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब वीडियो को देखे और चैनल को सब्सक्राइब कर ले। 


अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!