Facebook Se Paise Kese Kamaye|| facebook से पैसे कैसे कमाए || Facebook Page Kese Banaye ||Online pai

Facebook Se Paise Kese Kamaye|| facebook से पैसे कैसे कमाए || Facebook Page Kese Banaye ||Online paisa


Facebook से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from facebook page)

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन होगा तो आप Facebook जरूर चलाते होंगे। Facebook का प्रयोग आमतौर पर हम लोग अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए ही करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जिस Facebook का प्रयोग हम लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं, उसी Facebook से पैसे भी कमाए जा सकते हैं ?
आपको यह सुनकर आश्चर्य जरूर होगा कि आज लोग Facebook से लाखों रूपए कमा रहे हैं। अगर आप भी घर बैठे-बैठे Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको बताएँगे Facebook से पैसे कैसे कमाए (How to make money from facebook page)। Facebook से पैसे कमाने के तरीके जानकर आप भी घर बैठे-बैठे लाखों नहीं तो हजारों तो कमा ही सकते हैं।

Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए

Facebook से पैसे कमाने के लिए हमें सबसे पहले एक Facebook पेज बनाना पड़ेगा। Facebook पेज बनाना बहुत ही आसान है। आपको याद रखना होगा कि बात केवल Facebook पेज बनाने पर ही खत्म नहीं हो जाती। यह Facebook पेज बेकार साबित होगा अगर आप अपने इस Facebook पेज पर लोगों को जोड़ नहीं पाते हैं।
Facebook पेज बनाने के बाद आपको लोगों को अपने Facebook Page से जोड़ना होगा। जितने ज्यादा लोगों को आप जोड़ पाएँगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। Facebook पेज से लोगों को कैसे जोड़ना है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। Facebook पेज से लोगों को कैसे जोड़ें, इसकी चर्चा हम लोग किसी और पोस्ट में विस्तार से करेंगे।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

जब आपका Facebook पेज बन जाए और उस पर अच्छे खासे लोग जुड़ जाएँ तो आप अपने इस Facebook पेज से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Facebook पेज से पैसे कैसे कमाना है। नीचे दिए गए तीन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

1. अपनी खुद की Website बनाकर

Facebook पेज से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको अपनी एक Website बनानी पड़ेगी। अगर आप अपनी Website नहीं बना सकते हैं तो Website बनाने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
जब आपकी Website बन जाए तो जो कुछ भी आप अपनी Website पर लिखेंगे, उसे अपने Facebook पेज पर शेयर करें। इससे जो लोग आपके Facebook पेज से जुड़े होंगे, वह आपकी Website पर उस पोस्ट को पढ़ने पहुँच जाएँगे। जब वह उस पोस्ट को पढेंगे तो उनको उस पोस्ट में कुछ Ad भी देखने को मिलेंगे। उनमें से कुछ लोग उन Ads पर Click भी करेंगे, जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!