Electricity bill घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करे बिलकुल फ्री

घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करे बिलकुल फ्री 

 आप दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी वस्तु कहेंगे तो किसे कहेंगे जो आपको बार-बार नहीं मिलती और एक बार जाने के बाद कभी वापस नहीं आती हां मैं समय की बात कर रहा हूं |

 दोस्तों समय इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है जिसे एक बार बर्बाद किया तो वह वापस लौट के नहीं आता इसलिए हमें समय को ऐसे ही गवारा नहीं चाहिए हम अपने जीवन में बहुत सारे काम ऐसे करते हैं जिससे कि समय बर्बाद करते हैं और वह समय हमारे जीवन में कभी लौट कर वापस नहीं आता बहुत से काम है ऐसे करते हैं    |
जिनके पीछे समय को बर्बाद करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है  |

लेकिन फिर भी हम जानकारी के अभाव में उनके पीछे समय बर्बाद करते रहते हैं इसलिए हमें किसी भी काम को जितना हो सके शॉर्टकट तरीके से करना चाहिए आज हम आपको इसी तरह की कुछ समय बचाने वाले काम के बारे में बताएंगे |
अब जैसे बिजली के बिल को ही ले लीजिए आप हर महा दुकानदार पर या ऑनलाइन सेवा प्रदाता की दुकान पर जाते हैं और वहां जाकर आप घंटों लाइन में रहकर बिजली का बिल भरते हैं यह आपको पता ही होगा कि आप स्वयं भी घर बैठे बिजली का बिल भर सकते हैं |

 लेकिन आप इसलिए डरते हैं कि कहीं आपसे कोई गलती ना हो जाए आपके पैसे डूब ना जाए मैं आपको घर पर बैठे बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान करना बताऊंगा और यह तरीका बिल्कुल आसान एवं सीधा होगा
जब भी आप कभी पेट्रोल पंप यहां किसी किराना की दुकान यहां किसी कपड़ों की दुकान में यहां किसी मॉल में आपने पेटीएम का क्यूआर कोड देखा होगा या फिर पेटीएम का नंबर जरूर देखा होगा जी हां दोस्तों पेटीएम एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकती हो  |


आप किसी भी स्टोर से पेट्रोल पंप से सामान खरीदते हो या कुछ भी खरीदते हो तो आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो वह भी बिल्कुल आसानी से हम बहुत ही जल्दी दोस्तों आजकल बड़े बड़े व्यापारी भी अपने व्यापार में ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं |

 
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी डिजिटल इंडिया को सबसे ज्यादा महत्व दिया है वे चाहते हैं कि भारत में होने वाले समस्त भुगतान डिजिटली हो जिससे कि ग्राहकों को सुविधा प्राप्त हो एवं सरकार को भी इनकम टैक्स रिटर्न करने आदि में सहायता प्राप्त हो लेकिन हम जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं |           
पेटीएम की सहायता से बिजली का बिल का भुगतान कैसे करें की जानकारी
सबसे पहले आपको पेटीएम अपने मोबाइल ऐप के रूप में डाउनलोड कर लेना है मोबाइल में से डाउनलोड करने के बाद हमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से इसे रजिस्टर कर लेना है
रजिस्टर करने के पश्चात हमें अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से भुगतान की जाने वाली राशि को अपने पेटीएम अकाउंट में डालना है |
 
पेटीएम अकाउंट में कैसे डालें इसकी जानकारी भी मैं आपको दे दूंगा लेकिन आपको इसके लिए कमेंट जरूर करना होगा |
जब आपका पेटीएम अकाउंट रेडी हो जाए और अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे आप डाल दो |

https://www.rajguruji.in/

इसके बाद आपको सबसे पहले मोबाइल एप की स्क्रीन पर आपको एक बल्ब का निशान दिख रहा होगा जिस पर लिखा है इलेक्ट्रिसिटी हिंदी में बिजली लिखा हुआ आपको मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है |

https://www.rajguruji.in/क्लिक करते ही सामने आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और बगल में अपार्टमेंट लिखा हुआ मिल जाएगा बाय डिफॉल्ट ही इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर क्लिक किया हुआ मिल जाएगा तो आपको यहां पर कोई छेड़छाड़ नहीं करनी है अगर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर क्लिक नहीं है तो उसे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे सिलेक्ट स्टेट में आपको अपने राज्य का नाम डालना है |
इसके पश्चात नीचे सिलेक्ट बोर्ड लिखा हुआ मिलेगा उसमें आपको अपने विद्युत निगम बोर्ड जो भी है उसे सेलेक्ट करना है मेरे केस में यह अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड है |
इसके पश्चात नीचे के नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा उस पर आपके बिजली बिल पर दिया हुआ के नंबर टाइप करना है टाइप करने के पश्चात प्रोसेट पर क्लिक करना है |

जैसे ही प्रोसेट पर क्लिक करोगे आपके सामने customer detail या कहो ग्राहक विवरण लिखा हुआ सामने आएगा जिसमें कस्टमर नेम में ग्राहक का नाम इसके बाद उसका के नंबर इसके बाद बिजली का ड्यू डेट और इसके बाद बिजली बिल की राशि सामने प्रदर्शित होगी नीचे दिए हुए fast-forward पर राइट क्लिक करें फिर प्रोसीड टू पे पर क्लिक करें जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपका बिजली के बिल का भुगतान हो जाएगा |

ऊपर आपको ऑर्डर समरी नजर आएगी साथ में आर्डर नंबर भुगतान की गई राशि भी नजर आएगी और उसके नीचे बिल पेमेंट फॉर जो भी आपका बोर्ड हो अजमेर वगैरा वह लिखा हुआ है |
सामने सक्सेस बटन भी दिखाई देगा उसके नीचे आपको यूअर आर्डर इज सक्सेसफुल का मैसेज भी दिखाई देगा आपका बिजली का बिल का भुगतान हो चुका है |
आपके द्वारा भुगतान की गई राशि को पुनः जांच करने के लिए आप उसी ऐप से दोबारा इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करके के नंबर डालकर देखोगे तो आपके सामने कुछ लिखा हुआ आएगा प्लीज ट्राई आफ्टर 24 hours जब आप 24 घंटों के बाद भी ट्राई करोगे तो आपके सामने कोई राशि नजर नहीं आएगी क्योंकि आपका बिजली का भुगतान इस महा का हो चुका होगा |
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो आप हमारे वेबसाइट पर ईमेल आईडी से रजिस्टर कीजिए सब्सक्राइब कीजिए साथ में आप हमारे यूट्यूब चैनल टेक्निकल इनफॉरमेशन गुरु को भी सब्सक्राइब कर सकते हो उस पर हम ऐसे ही जानकारियां डालते रहते हैं |

 
 
 

घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करे बिलकुल फ्री में पूरा वीडियो देखे निचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करे 

                                     

 

सब्सक्राइब के पश्चात घंटी बटन को जरूर दबाएं जिससे कि हमारे नए वीडियो सबसे पहले आप तक पहुंचे

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!