COMPUTER INSTRUCTOR VACANCY 2022 RAJASTHAN

SENIOR COMPUTER INSTRUCTOR BASIC COMPUTER INSTRUCTOR VACANCY 2022 RAJASTHAN

माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा ( राज्य एवं अधीनस्त ) सेवा नियम 2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्त , मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा  ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम 2014 के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र ( ONLINE APPLICATION ) आमंत्रित किये गए जो निम्नानुसार है।  


BASIC COMPUTER INSTRUCTOR ONLINE APPLICATION FORMऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञप्ति कीध्यान पूर्वक पढ़ लेवे।  सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन रद्द्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।  

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है | 

Basic & Sr. Computer Inst. 2022 : APPLY Online

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अपना एसएसओ आईडी बना ले एवं एस एस ओ आईडी एवं पासवर्ड याद रखें यदि आवेदक ईमित्र किओस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ईमित्र या जन सुविधा केंद्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करेगा  | 

 कंप्यूटर अनुदेशक की रिक्तियों का जिलेवार एवं वर्ग व वर्गीकरण विवरण गैर अनुसूचित क्षेत्र Download
 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की रिक्तियों का जिलेवार एवं पर ग्वार वर्गीकृत विवरण (गैरअनुसूचित क्षेत्र)? Click 
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की रिक्तियों का जिलेवार एवं पर ग्वार वर्गीकृत विवरण (अनुसूचित क्षेत्र)? Click
वरिष्ठ कंप्यूटरअनुदेशक की रिक्तियों का जिलेवार एवं पर ग्वार वर्गीकृत विवरण (गैरअनुसूचित क्षेत्र)? Click
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक की रिक्तियों का जिलेवार एवं पर ग्वार वर्गीकृत विवरण (अनुसूचित क्षेत्र)? Click

संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने पर लॉगइन पेज खुलेगा चित्र सुविधा केंद्र संचालक एवं पासवर्ड से लॉगिन कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा जो अभ्यर्थी नहीं है उसका पहले नॉट रजिस्टर्ड यूजर लिंक पर क्लिक करके उसका पंजीयन करेंगे | 

Basic Computer Instructor And Senior Computer Instructor Total Posts

SR पद का नाम  गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल पद
1  बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक 8974 888 9862
2  वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक 282 13 295
. कुल 9256 901 10157
. . . . .

 पंजीयन के उपरांत उसका एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लॉगइन करेंगे ई मित्र जन सुविधा केंद्र संचालक आवेदक का आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद एप्लीकेशन प्रीव्यू पेज खोलकर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखाएगा | अभ्यर्थी स्वयं अपने भरे हुए आवेदन की पुनः गहनता से जांच करेगा यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है तो ई-मित्र कियोस्क संचालक अभ्यर्थी के आवेदन में आवेदक के परामर्श कर त्रुटियों को दूर करेगा | त्रुटियों को सुधारने के बाद आवेदन को पुनः उसके आवेदन का प्रयोग दिखा कर यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण रूप से सही है | सही-सही आवेदन भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करेगा इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा | संपूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क ईमित्र किओस्क पर जमा कराना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र जन सुविधा केंद्र सेवा प्रदाता को नियमानुसार सेवा शुल्क के रूप में देना होगा | आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी ईमित्र किओस्क संचालन से भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करेंगे | आवेदन को सबमिट करने मात्र से आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा |आवेदन सबमिट करने के बाद फीस जमा होने पर ही ऑनलाइन आवेदन भरा हुआ माना जाएगा | आवेदन सबमिट करने एवं फीस जमा करने के बाद भी यदि आवेदन पर ट्रांजैक्शन फेल्ड आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा | इस स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0141 222 1424 पर संपर्क करें ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0294 30 57541 पर संपर्क करें उपरोक्त प्रक्रिया से आवेदक स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन भर सकता है |

 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक हेतु पात्रता एवं शर्तें

 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक हेतु पात्रता एवं शर्तें
 1. वेतनमान  ( वेतन कितना मिलेगा )- राज्य सरकार द्वारा दी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 10 एवं बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 8 निर्धारित है परीक्षा काल में मासिक नियत परिश्रमिक राज्य सरकार के आदेश अनुसार दे है |
 2. पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता
1. वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद हेतु – 
 As per Rajasthan educational ( state and subordinate ) service  ( amendment ) rules 2021. in schedule to a new “group D” namely “computer wing”
 Master in in engineering (M.E) / Master in technology (Mtech) in computer science (CS) Information Technology (IT) / Electronics and Communications engineering (CE) / Electrical engineering ( EE ) Electrical Electronics engineering ( EEE ) Electronics and Telecommunication engineering (ETE) Electronics and Instrumentation Engineering 
Or
MSC In Computer Science CS / Information Technology 
Or 
Master In Computer Application ( MCA ) / ‘B’ Level / ‘C’ Level
Or
Any Equivalent or higher qulification recognised by the government.
 देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

2.  कनिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती हेतु –  As per Rajasthan educational ( state and subordinate ) service  ( amendment ) rules 2021. in schedule to a new “group D” namely “computer wing”
Graduate ‘A’  PGDCA  ( Minimum One Year ) 
Or
 Bachelor in engineering (B.E.) Bachelor in technology (B.Tech) in computer science (CS) / information technology ( IT) / Electronics and Communications engineering ( ECE) / Electrical Engineering ( EE ) / Electrical electronics engineering ( EEE ) / Electronic instrumentation and control ( EIC) Telecommunications and instrumention (TIE)
Or
BSC In Computer Science CS / Information Technology
Or
Bachelor in Computer Application (BCA) from aUniversity established by the law in india
Or
Any Equivalent or higher qulification recognised by the government.
 देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान 
   

 3. आयु आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो | उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी |
1. आयु सीमा में छूट के प्रावधान – 
A.  सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |
B. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थाई निवासी है के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |
C.  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को राजस्थान की स्थाई निवास है के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी |
 4. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती हेतु फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करने हेतु दिशा निर्देश- 
A. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है
B. आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो अधिकतम 6 माह पुराना अपलोड करनी चाहिए मोबाइल एवं अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नहीं करें
C. फोटो की पृष्ठभूमि सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए
D. फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50% जगह करना चाहिए
E.  फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े छाया बालों द्वारा ढका नहीं होना चाहिए आवेदक का सिर आंख नाक और थोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए |
F. फोटो JPEG प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साइज 3.5 × 4 .5 सेंटीमीटर होनी चाहिए |
G.  फोटो जेपीईजी के पिक्सेल 240 × 320 एवं अधिकतम 480 × 640 (0.3) मेगापिक्सल होना चाहिए | 
H. फ़ाइल का आकार 50 केबी से 100 केबी तक होना चाहिए |
I.  स्कैन की गई फोटो का आकार 100 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
 NOTE -परीक्षा के समय प्रवेश पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है |

 हस्ताक्षर अपलोड करने हेतु दिशा निर्देश – 
A. आवेदक एक सफेद कागज A4 साइज पर 7 से मी चौड़ाई एवं 2 सेंटीमीटर ऊंचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें |
B.  हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर माननीय नहीं होगा |
C.  केवल जेपीईजी (jpeg) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा |
D.  फ़ाइल का आकार 20 केबी से 50 केबी तक होना चाहिए |
E.  जेपीईजी के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 * 80 से अधिकतम एक्सएल 560 * 160 होना चाहिए |
F.  हस्ताक्षर का आकार 50 केबी से ज्यादा ना हो |


 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक आवेदन शुल्क कितना ?
 अभी तक अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजें | 
A.  सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की आवेदन हेतु रुपये 450 /-
B.  राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग  / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु रुपये 350 /-
C.  समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपए 250/-
D. ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 Lakh रुपए से कम है के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपए 250/-  है 
( इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा )

 

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए स्वयं आवेदन कैसे करें /  वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए स्वयं आवेदन कैसे करें ?

 अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे इसके पश्चात देश बोर्ड पर ओंगोइंग रिक्रूटमेंट पर संबंधित परीक्षा के अप्लाई नऊ लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन भरेंगे | आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने पर एप्लीकेशन प्रीव्यू पेज खुलेगा | अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गए आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी अपडेट पर क्लिक करके अपने आवेदन में संबंधित संशोधन कर दुरुपयोग को सही कर सकता है |

Basic & Senior Computer Inst. 2022 Download Admit Card

 त्रुटियों को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का प्रीव्यू देख कर यह सुनिश्चित करले कि उसके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है | अभ्यर्थी सही-सही आवेदन के बाद सबमिट पर क्लिक करें | आवेदन अपना आवेदन सबमिट करने के बाद ओके पर क्लिक करेंगे उसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा | ओके पर क्लिक करने के बाद पे फीस का पेज खुलेगा अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग एटीएम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड ईमित्र के माध्यम से जमा कर सकता है | आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी में आवश्यक रूप से प्राप्त करें | आवेदन करने एवं जमा करने के बाद यदि आवेदन पर ट्रांजैक्शन फेल्ड आ रहा है तो आवेदन भरा नहीं माना जावेगा | ऐसी स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0141 222 1424 अथवा 222142 5:00 पर संपर्क करें ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0294 3057 548 पर संपर्क करें | आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ईमेल एस एम एस के माध्यम से प्राप्त होगी हाथ से भरे आवेदन पत्र रूप से चयन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे |


Basic & Sr. Computer Inst. 2022 : Full Advertisement Download

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!