Change Date of birth Update in Adhar Card

ऐसे करें आधार कार्ड की डिटेल में बदलाव:-

How to Change Date of birth In Adhar Card , How to Update Adhar Card Detail

1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे : uidai.gov.in

2.यहां नीचे स्क्रॉल करने पर ‘अपडेट डैमोग्राफिक डाटा’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

3.यहां से नई टैब ओपन हो जाएगी, आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ का चयन करना है।

4.डाटा अपडेट होने से पहले आधार कार्ड का नंबर मांग जाएगा जिसे वेरीफाई करने के रजिट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी भेजा जाएगा, इसे सबमिट कर दें।

5.लॉग इन होने के बाद फिर से ‘अपडेट डैमोग्राफिक डाटा’ ऑप्शन का चयन करना होगा, जिसके बाद नए चेंज किए जाने वाला डाटा को भरना होगा।

6.यहां नाम, एड्रेस, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, भाषा, जेंडर और ईमेल जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको जिस चीज में बदलाव करना है उसपर क्लिक करके नई जानकारी भर दें।

7.नई डिटेल को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में भरने का विकल्प प्राप्त होगा। यहां खास ध्यान देने की जरूरत है, कि आप जो भी डिटेल सब्मिट कर रहे हैं उसे अच्छे से पढ़कर परख लें।

8.सभी डिटेल्स भर देने के बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई भी एक आईडी को अपलोड करना होगा। इसे पीडीएफ, जेपीईजी या पीएनजी किसी भी फॉर्मेट में अपलोड किया जा सकता है।

9.फॉर्म कंपलीट होने के बाद 50 रुपये की ऑनलाईन पेमेंट करनी होगी, जिसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।

10.पेमेंट सफल होते ही मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन के साथ यूआरएन कोड भेज दिया जाएगा। इसी कोड के जरिये बाद में अपडेशन के प्रोसेस को ट्रैक कर सकेंगे।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!