Board Me Satrank Bhejne Ke Rule

 

सत्र 2021-22 परीक्षा हेतु कक्षा 12 के सत्रांक निर्धारण संबंध में जानकारी 

दिनांक 11-02-2022 को निदेशक महोदय जी द्वारा जारी आदेश का सारांश 
1. बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय की सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित पूर्णांको के 20% अंक हेतु निर्धारित है, जैसे बोर्ड परीक्षा में किसी विषय के 100, 70, 50 या 30 पूर्णांक सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित है तो सत्रांक हेतु पूर्णांक 20, 14, 10 या 6 निर्धारित रहेंगे।
जिसके अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा की गई प्रथम रख (20 अक), द्वितीय परख (20 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (60 अंक) के योग के 20% अंक होंगे।

2. ऐसे विषय जिनमें सैद्धाविक परीक्षा के साथ प्रयोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है उन विषयों में सत्रांक केवल लिखित परीक्षा के पूर्णांकों के 20% होंगे। उदाहरण के लिए
(i) कक्षा 12 संगीत व चित्रकला के अतिरिक्त प्रायोगिक विषय में बोर्ड परीक्षा 2022 के जिन विषयों में कुल अंक 100 का होना है उनमें से सैद्धान्तिक 70 अंक तथा प्रायोगिक 30 अंक की ली जानी है इन 70 अंक सैद्धान्तिक में से 20% कुल 14 अंक सत्रांक के लिए निर्धारित है।
(ii) संगीत व चित्रकला के कुल अंक 100 में से सैद्धान्तिक 30 अंक तथा प्रायोगिक 70 अंक की ली जानी है तो इन 30 अंक सैद्धान्तिक में से 20% कुल 06 अंक सत्रांक के लिए निर्धारित है।

3. जिन विषयों में सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रयोगिक परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है उन विषयों के सत्र निर्धारण में वार्षिक परीक्षा में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक सम्मिलित नहीं किए जाने है। उदाहरण के लिए:
(i) कक्षा 12 संगीत व चित्रकला के अतिरिक्त प्रायोगिक विषय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के निर्धारित किये गये 60 अंकों में से सैद्धान्तिक 34 अंक प्रायोगिक 14 अंक तथा 12 अंक वर्कशीट पोर्टफोलियो + क्विज आधारित है। सत्रांक निर्धारण के समय अर्द्धवार्षिक परीक्षा में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा (14 अंक) में विद्यार्थी के प्राप्तांक सम्मिलित नहीं किए जाने है।
(ii) कक्षा 12 संगीत व चित्रकला प्रायोगिक विषय में अर्धवार्षिक परीक्षा के निर्धारित किये गये 60 अकों में से प्रायोगिक 34 अंक सैद्धान्तिक 14 अंक तथा 12 अंक वर्कशीट पोर्टफोलियो क्विज आधारित है। सत्रांक निर्धारण के समय अर्द्धवार्षिक परीक्षा में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा (34 अंक) में विद्यार्थी के प्राप्तांक सम्मिलित नहीं किए जाने है।

4. उपर्युक्त प्रदत्त विवरण के अनुरूप उच्च माध्यमिक (कथा 1-12) स्तर पर विद्यार्थियों को विभिन्न विषय समूह के अनुसार निम्नानुसार सत्रांक प्रेषण किये जायेंगे –
(i) संगीत चित्रकला प्रायोगिक विषय में सत्रांक निर्धारण हेतु सैद्धांतिक परीक्षा के पूर्णांक – 20+20+14+12 = 66 इन दोनों विषयों में पूर्णांक 66 के अनुसार प्राप्तांकों के 30% अधिभार के अनुरूप 20% सत्रांक प्रेषित किए जाएंगे।
(ii) संगीत चित्रकला के अलावा अन्य प्रायोगिक विषयों में संत्रांक निर्धारण हेतु सैद्धातिक परीक्षा के पूर्णांक 20+20+34+12= 86 उक्त विषयों में पूर्णांक 86 के अनुसार प्राप्तांकों के 70% अधिभार के अनुरूप 20% सत्राक प्रेषित किए जाएंगे।
(iii) शेष अन्न विषयों में सत्रांक निर्धारण हेतु सैद्धांतिक परीक्षा के पूर्णांक- 20+20+ 48 + 12 = 100 उक्त समस्त विषयों में पूर्णांक 100 के अनुसार ही प्राप्तांको के 20% प्रेषित किए जाएंगे।

वैसे यह शीट उपरोक्त अनुसार ही बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा I अतः अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर जरुर चेक कर लेवे I

सत्र 2021-22 परीक्षा हेतु कक्षा 10 के सत्रांक निर्धारण संबंध में जानकारी 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी आदेश का सारांश 
1. बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय की सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित पूर्णांको के 20% अंक हेतु निर्धारित है, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सभी विषय के 100 पूर्णांक सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित है तो सत्रांक हेतु पूर्णांक 20 अंक निर्धारित रहेंगे।
जिसके अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा लिए गए प्रथम रख (20 अक), द्वितीय परख (20 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (60 अंक) के योग के 20% अंक होंगे।
राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति (79) , फाउंडेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी (80) तथा शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा (82) विषयों मे विद्यालय आधारित मूल्यांकन करना है तथा इन विषयों मे विद्यार्थियो द्वारा अर्जित अंक यथावत ऑनलाइन भरने हैI विषय कोड 79 मे न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है I
समाजोपयोगी उत्पादन कार्य एवं समाज सेवा (81) तथा काला शिक्षा (83) विषयों मे विद्यालय द्वारा करवाए गए शिक्षण कार्य / प्रोजेक्ट वर्क / गृहकार्य पुस्तिका के आधार पर मूल्यांकन ग्रेडिंग देनी है I 
 “

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!