23 से शुरू होगी आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया,-

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा के लिए फिर मांगे आवेदन l
23 से शुरू होगी आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन l
जयपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा 2018—19 के लिए पुन: आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और पीएच को आरक्षण दिए जाने के कारण फिर से मांगे गए हैं। अब अभ्यर्थी 12 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितम्बर से शुरू होगी l
आयोग के सचिव केके शर्मा ने बताया कि शासन के कार्मिक विभाग के 23 जून 2019 के पत्र के अनुसार जिन भर्तियों में अभी किसी भी चरण की परीक्षा नहीं हुई है, उनमें ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत, एमबीसी को 5 प्रतिशत और पीएच को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग ने 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के लिए पुन: आवेदन मांगे जाने से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को झटका लगा है, वहीं ईडब्ल्यूएस और एमबीसी के अभ्यर्थी खुश नजर आ रहे हैं। यह भर्ती 20 विषयों के लिए जारी की गई है।
इन विषयों की होगी भर्ती
भूगोल,
अर्थशास्त्, पंजाबी,
राजस्थानी, लोकप्रशासन,
समाज शास्त्र, चित्रकला,
संगीत, इतिहास,
वाणिज्य, जीव विज्ञान,
रसायन, गृह विज्ञान,
हिंदी, राजनीति विज्ञान,
भौतिक, कृषि,
गणित, अंग्रेजी और संस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!
%d bloggers like this: