Janaadhar authentication on shala darpan

 Update-Authenticate Student Janaadhar-Aadhar Info

नोट – ध्यान देवें –

यह प्रोग्राम विद्यार्थी के जनाधार – आधार सूचना प्रविष्ट करने एवं उसके अथेंटीकेट करने हेतु है | प्रत्येक विद्यार्थी का जनाधार विवरण, शालादर्पण पर प्रविष्ट किया जाना आवश्यक है | यहाँ ध्यान देवें – यह विवरण अथेंटीकेट होने की स्थिति में ही शालादर्पण पर सेव (सुरक्षित ) होगा |

अथेंटीकेसन प्रक्रिया में विद्यार्थी का शालादर्पण पर उपलब्ध नाम, जन्मतिथि एवं जेंडर का, जनाधार/आधार डाटाबेस (कार्ड में प्रिंट) से मिलान होना आवश्यक होता है |

विद्यार्थी के जनाधार कार्ड में उपलब्ध “ नाम, जेंडर व जन्मतिथि “ के सही नहीं होने की स्थिति में देखे / पता करे की क्या शालादर्पण पर उपलब्ध यह सूचनाये सही है |

अगर स्कुल रिकॉर्ड के अनुसार एवं शालादर्पण पर उपलब्ध डाटा “ नाम, जेंडर व जन्मतिथि “ सही है परन्तु यह अथेंटीकेट नहीं हो पा रहा है तो विद्यार्थी से इस बाबत कंसेंट (उपलब्ध करवाए गए प्रपत्र में ) लेकर, शालादर्पण पर उपलब्ध करवाई गयी विशेष सुविधा से, इन सूचनाओं को अपडेट करवाया जा सकता है | एक बार इस प्रक्रिया के पूरी करने के पश्चात, अब ऐसे विद्यार्थियों का जनाधार डाटा अथेंटीकेट किया जा सकता है |

नीचे, विद्यार्थी विवरण सूचि में दो बटन दिए हुए है | आधार / जनाधार प्रविष्टि के लिए अथवा अथेंटीकेसन प्रक्रिया के लिए “Authenticate Janaadhaar data” का उपयोग करें |

जनाधार / आधार विवरण अगर ग्रीन कलर में है तो इसका तात्पर्य है की यह अथेंटीकेट है |

इसी प्रकार, विद्यार्थी की शालादर्पण पर उपलब्ध विवरण को जनाधार पोर्टल पर अपडेट करवाने के लिए बटन “Update Data On Janadhar Portal” का उपयो ग करें |

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!