कहां गया निपाह वायरस

Nipah viruse .- हेलो दोस्तों आपने निपाह वायरस के बारे में जरूर सुना होगा आजकल यह वायरस बहुत ही चर्चा में आई इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं.|||
नई दिल्ली: केरल से शुरू हुए निपाह वायरस का खौफ पूरे भारत में है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इस अज्ञात इन्फेक्शन के चलते हाई अलर्ट घोषित किया गया है. केरल में हुई रहस्यमयी मौतों का कारण ‘निपाह वायरस (NiV)’ को बताया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निपाह को एक उभरती बीमारी करार दे चुका है. WHO के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ की एक नस्ल में पाया जाता है. यह वायरस उनमें प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है. चमगादड़ जिस फल को खाती है, उनके अपशिष्ट जैसी चीजों के संपर्क में आने पर यह वायरस किसी भी अन्य जीव या इंसान को प्रभावित कर सकता है.

What next

ऐसा होने पर ये जानलेवा बीमारी का रूप ले लेता है. ये वायरस तीन फलों में हो सकता है. ऐसे में इन्हें भूलकर भी न खाएं.
क्या है  लक्षण – मस्तिष्क में सूजन सिर दर्द चक्कर आना बुखार आना ओवर मरीज कोमा में चला जाता है और अंत में मृत्यु भी हो सकती है||
 किससे फैलता है यह वायरस
,___ आमतौर पर यह वायरस
चमगादड़ से होता है यह वायरस उन्होंने जन्मजात पाया जाता है लेकिन किसी तरह हो मनुष्य के इसके संपर्क में आने से वह इस रोग से ग्रसित हो जाता है अतः इससे बचने के लिए हमें केरल और अन्य समुद्र तटीय क्षेत्रों से आने वाले फलों से परहेज रखकर बचा जा सकता है | आम खजूर जैसे समुद्र तटीय क्षेत्र से प्राप्त होने वाले फलों को गर्म पानी में धोकर खाएं इस तरह की सावधानी आपको वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है |

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!