आरपीएससी उत्तीर्ण करने का आसान तरीका

*RPSC 2nd grade
प्यारे अभ्यर्थियों कल आप के अथक प्रयासों का आकलन किया जाएगा कल का दिन आपके लिए एक नई शुरुआत लेकर आएगा इसी कामना के साथ कुछ बातें जो परीक्षा हॉल में आपको ध्यान देनी है।
सर्वप्रथम प्रश्न पत्र खोलकर उसके सभी पेजों को चेक करें कि कोई पेज छपने से तो नहीं रह गया और प्रश्नों की संख्या पूरी 100 है उसके पश्चात पूरे पेपर को एक बार सरसरी निगाह से देख ले सर्वप्रथम उस पार्ट को सॉल्व करें जिसमें आप अधिक सशक्त हैं किंतु सभी से मेरा निवेदन है और सलाह भी सायकोलॉजी के पार्ट को सबसे अंत में हल करने का प्रयास करें मेरे हिसाब से पहले राजनीति विज्ञान और राजस्थान भूगोल से शुरुआत की जा सकती जैसे जैसे प्रश्न आते जाएंगे वैसे वैसे आपका विल पावर बढ़ता जाएगा यदि पेपर खोलने पर ऐसा आभास हो ईपेपर कठिन है तो तनिक भी घबराए बिना यह विश्वास रखें य पेपर सबके लिए कठिन है अपने विश्वास को तनिक भी विचलित ना होने दें आपने जो लंबे समय से मेहनत की है वह शीघ्र ही परिणित होने वाली है।
ओएमआर शीट भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस प्रश्न का उत्तर भरा जा रहा है वह उसी का है अधिक प्रश्नों पर अंदाज ना लगाएं केवल 5 या 10 प्रश्नों पर अंदाज लगाएं और उन्हीं परिस्थितियों में जब आप निश्चिंत हो कि 2 में से कोई एक उत्तर सही है यह तो नहीं कहूंगा कि बिल्कुल डरे नहीं क्योंकि डर लगना स्वाभाविक प्रक्रिया है जब व्यक्ति मेहनत खूब करता है तो उसे परीक्षा में भय लगना स्वाभाविक है किंतु फिर भी अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और परम पिता परमेश्वर का नाम लेकर अपने कार्य को संपन्न करें इसी आशा के साथ के आने वाले 15 अगस्त को सभी अभ्यर्थी अपने अपने राजकीय विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे पुनश्च *शुभकामना

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!