सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) केबीसी 11 (KBC 11) में

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) केबीसी 11 (

KBC 11) में


रामायण से जुड़े एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. वहीं उन्होंने अब जाकर इन ट्रोल्स को जवाब दिया है.
जब अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण से जुड़ा हुआ एक सरल प्रश्न पूछा तो वह उसका उत्तर नहीं दे सके सोनाक्षी ने भी अपने ट ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा कहा कि मुझे गणित के बहुत से सवाल  आज भी नहीं आता मुझे बहुत सारे थ्योरी आज भी नहीं आता रामायण भी उसेमें इसका मतलब यह नहीं कि मुझे कुछ नहीं  आता ।
बता दें कि हुआ कुछ यूं कि अमिताभ बच्चन ने शो पर सवाल किया-
रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?
A. सुग्रीव
B. लक्ष्मण
C. सीता
D. राम
वहीं जब जवाब देने की बारी आई तो सोनाक्षी सिन्हा का रिएक्शन देखकर लोग हैरान रह गए ।
उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था ।
जिसके चलते उन्हें एक्सपर्ट वाली लाइफलाईन का सहारा लेना पड़ा ।
अमिताभ ने भी लताड़ा बेचारी को
इसके बाद ही सोनाक्षी सिन्हा सही जवाब दे पाईं. सोनाक्षी सिन्हा इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाने के कारण सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गई हैं।
वहीं अमिताभ बच्चन ने खुद भी सोनाक्षी की क्लास लगा दी. सोनाक्षी के पिता का नाम शत्रुघ्न है, जबकि उनके चाचा के नाम राम, लक्ष्मण और भरत हैं. वहीं उनके घर का नाम भी रामायण है. और तो और सोनाक्षी के भाईयों के नाम भी लव कुश है. इसके बाद भी वो इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. लोगों ने सोनाक्षी के कई मीम भी बनाने शुरू कर दिए और देखते ही देखते सोनाक्षी का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता दिखने लगा. वहीं जब सोना इन ट्रोल्स से परेशान हो गईं तब जाकर उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!
%d bloggers like this: