ट्रांसफर आवेदन करने की प्रक्रिया

खुशखबरी :
ट्रांसफर आवेदन करने की प्रक्रिया

स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
खुशखबरी : स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का पूर्ण तरीका।

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से शिक्षक स्थानान्तरण आवेदन प्रपत्र हेतु निर्देश ।
सर्व प्रथम Internet Browser (Google Chrome, Internet Explorer, Mozilla Firefox, Opera) के माध्यम से

http://rajrmsa.nic.in/Home/Staff/default.aspx लॉग इन करें। स्टाफ कॉर्नर (STAFF CORNER) में शिक्षक टैब द्वारा स्थानांतरण हेतु आवेदन किया जा सकता है ।

“STAFF CORNER” बटन पर क्लिक करने पर पेज खुलेगा ।

यदि आपको पदस्थापन विद्यालय जिसमे आप कार्यरत है, का शाला दर्पण ID ज्ञात नहीं है तो “Know School NIC-SD ID” द्वारा सम्बंधित जिला व ब्लॉक भरें तथा “Go” बटन को दबाएँ।

इसके द्वारा सम्बंधित ब्लॉक के समस्त विद्यालय प्रदर्शित होंगे जिसमें विद्यालय का नाम तथा “NIC SD Code” दिये हुए होंगे | आशार्थी अपने विद्यालय का शाला दर्पण ID जाँच लें तथा नोट कर लें ।

स्कूल ID की सहायता से आशार्थी विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की NIC ID देख सकता है, भविष्य में सत्यापन हेतु सहायक होगी ।

इसके पश्चात “Register for Staff Login” द्वारा निम्न कॉलम की पूर्ति करें यथा “Staff Employee ID, Staff Name as per Shala Darpan Record, Staff Date of Birth, Mobile No. given on Shala Darpan Portal”.

” Submit ” बटन दबाने पर आशार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसकी पूर्ति करने के
उपरांत ही मोबाइल पर लॉग इन आईडी व पासवर्ड निम्नानुसार आएगा । यदि आपके द्वारा भरी गयी सूचना सही नहीं है तो सिस्टम द्वारा OTP व User ID generate नहीं होगा।

Welcome to Shala Darpan Portal, Your OTP code for Registration is : 7000293 ( उदाहरणस्वरूप) , Please enter given OTP code for further action.

Registration Succesfully on Shala Darpan Portal. Your Login Id is: 1000021, and Password is: mrza@7 Please use these Detail for Login.

आशार्थी के मोबाइल पर प्राप्त लॉग इन आईडी व पासवर्ड डालने पर “STAFF CORNER: निम्नानुसार दिखाई देगा। “Profile” टैब में आशार्थी का “Basic Profile, Detail Profile’ प्रदर्शित होंगे , जिसे जाँचकर यह सुनिश्चित कर लेवें कि आपकी प्रोफाइल शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेटेड है।

STAFF CORNER के APPLY मेनू में Transfer Application पर क्लिक करने पर आवेदन-पत्र का प्रारूप दिखाई देगा ।

यदि शाला दर्पण पोर्टल पर “कार्मिक विस्तृत विवरण” Format 10 में कोई भी एंट्री छूटी हुई है तो “आपकी प्रोफाइल शाला दर्पण पर पूर्णतया भरी हुई नहीं है, कृपया प्रोफाइल अपडेट करवाएं” की चेतावनी प्रदर्शित होगी।
आपको संस्था प्रधान/ पीईईओ से संपर्क कर Format 10 में सम्बंधित सूचना की पूर्ति कारवानी होगी।

बेसिक और डीटेल प्रोफाइल करनी होगी कन्फर्म
कार्मिक को आवेदन करने से पूर्व अपनी बेसिक और डीटेल प्रोफाइल की समस्त सूचनाओं की जांच करने के उपरांत सभी प्रविष्टियाँ सही होने की स्थिति में इसे कन्फर्म बटन दबाकर बेसिक और डीटेल प्रोफाइल को अलग-अलग कन्फर्म करना होगा . कन्फर्मेशन के अभाव में ऑनलाइन आवेदन करना संभव नहीं होगा .

यदि आशार्थी पारस्परिक (Mutual) स्थानान्तरण चाहते है तो “क्या आप पारस्परिक स्थानान्तरण चाहते है” के सम्मुख “हाँ” विकल्प का चयन करें साथ ही परिवीक्षा कल समाप्त होने की दिनांक भी अंकित करें।
यदि आप परिवीक्षाधीन (Probation) है तथा परिवीक्षा के दो वर्ष पूर्ण नहीं हए हैं, तो आप स्थानान्तरण हेतु पात्र नहीं है।

आशार्थी ने यदि पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन किया है तो उसके विरुद्ध पारस्परिक स्थानांतरण चाहा है तो उस कार्मिक के विद्यालय की SD-ID व एम्प्लोयी आईडी की पूर्ति करें।

विद्यालय NIC-SD ID व कार्मिक की एम्प्लोयी आईडी की पूर्ति करने पर पारस्परिक आवेदन क्रमांक प्रदर्शित होगा जिसकी उस कार्मिक को भी करनी होगी जो पारस्परिक स्थानांतरण चाहता है।

जिसके विरुद्ध पारस्परिक स्थानांतरण चाहा है, को पारस्परिक आवेदन क्रमांक भर कर सुनिश्चित करना होगा। जब तक ये पारस्परिक आवेदन क्रमांक नही भरा जाएगा, पुष्टि होने के उपरांत ही पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन किया जा सकेगा।

ज्ञातव्य रहे कि आवेदनकर्ता तथा जिससे पारस्परिक स्थानांतरण चाहते है, दोनो का मूल पद समान हो। पद समकक्ष नही होने पर पारस्परिक स्थानांतरण सम्भव नही होगा।

यदि आशार्थी पारस्परिक स्थानान्तरण के अतिरिक्त सामान्य स्थानान्तरण के इच्छुक है तो “क्या आप पारस्परिक स्थानान्तरण चाहते है” के सम्मुख “नहीं” विकल्प का चयन करने पर निम्न प्रपत्र प्रदर्शित होगा।

स्थानान्तरण हेतु तीन इच्छित विद्यालय, जिले की पंचायत समिति (Block) के किसी भी विद्यालय में तथा जिले के किसी भी विद्यालय में, यथा पांच विकल्प उपलब्ध होंगे। यदि आशार्थी पंचायत समिति व जिले में कहीं भी का चयन नहीं किया है तो पांच विद्यालयों का चयन जिला, ब्लाक व पंचायत में उपलब्ध विद्यालयों में से कर सकते हैं।

“राजस्थान ग्रामीण स्वेच्छया ग्रामीण शिक्षा सेवा नियमों के तहत नियुक्ति की स्थिति” आवश्यक रूप से हाँ/नहीं करना होगा

कार्मिक के 6D की स्थिति की भी आवेदनकर्ता को पूर्ति करनी अनिवार्य है।

आवेदनकर्ता जिस श्रेणी अंतर्गत आते है, उनका चयन करें | एक से अधिक विकल्पों का चयन किया जा सकता है | पति/पत्नि राजकीय सेवा में तथा पति/पत्नि सचिवालय सेवा में विकल्प में सम्बंधित की एम्प्लोयी ID, पद, पदस्थापन स्थान व विभाग की पूर्ति करनी होगी।

विद्यालय चयन हेतु विकल्प में न्यूनतम 1 विद्यालय तथा अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन किया जा सकता है | “किसी विशेष जिले में किसी भी विद्यालय में” तथा “किसी विशेष जिले के किसी विशेष ब्लॉक में किसी भी विद्यालय में” भी विकल्प के पश्चात केवल 3 विद्यालय ही चयन किये जा सकते है |

आवेदक की कोई विशेष उपलब्धियाँ हो तो उनकी भी पूर्ति करें।

“आवेदन करें” बटन पर क्लिक करने से पूर्व आवेदन के समस्त फ़ील्ड्स को जांच लें तथा सुनिश्चित कर लें कि सभी “Entries” सही है ।

आवेदनकर्ता यदि विशेष श्रेणी में आते हैं तथा उनका स्थानान्तरण होता है तो उनको सम्बंधित श्रेणी के साक्ष्य विद्यालय में कार्यग्रहण करते समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।

उपरोक्तानुसार आवेदन “Apply” करने के पश्चाक्त पॉप-अप में निर्देश ” क्या आपने आवेदन प्रविष्टियाँ सत्यापित कर ली है?” तथा “हां, मैं स्थानांतरण हेतु आवेदन करना चाहता/चाहती हूँ” पर क्लिक करना होगा जिसमें आवेदन की पुष्टि हो सके।

आवेदन करने के पश्चाक्त सुनिश्चितता हेतु आशार्थी आवेदन क्रमांक प्रदर्शित होगा।

आवेदक स्थानांतरण आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकते है जिस पर ” Application ID व Apply Date” अंकित होगी।

अपने प्रश्न यहां लिखें !

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!