क्या आपको पता है बैंक में रखा आपका पैसा कितना सुरक्षित है ?????
भारत जैसे बड़े देश जहा आप रहते है लाजमी है की आपने अपने जीवन की कमाई का बड़ा हिस्सा आपने जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थितियों के लिए रखा होगा सोचिये अगर आपका सारा पैसा दुब जाये |
जी हां आज हम आपकोबतायेंगे की बैंक में रखा आपका पैसा कितना सुरक्षित है
FRDI के नियमानुसार आप आपने बैंक में जमा राशि का एक लाख रूपया ही निकल सकते अगर बैंक डूब जाये या कहे बैंक दिवालिया हो जाये |
बाकि बचा सारा पैसा बैंक अपने को सँभालने में लगाएगा यानि सीधा कहे बैंक आपका सारा पैसा निगल जायेगा |
ओके और तरीके से समजते है मन लीजिये की बैंक में आपका लगभग 50 लाख रूपया जमा है तो बैंक के डूबने पर आपको 1 लाख रूपये तक की राशि वापस मिलेगी बस |
63 फीसदी भारतीयों ने अपना पैसा सरकारी (पीएसयू बैंकों) में जमा किया
किसी भी ग्राहक ने अगर बैंक में 1 लाख रुपए से ज्यादा भी पैसे जमा किए हैं तो भी ग्राहक को 1 लाख रुपए तक का ही बीमा कवर मिलेगा। 1 लाख से ज्यादा रकम की बैंक या बीमा कंपनी गारंटी नहीं लेगा।
मान लिजिए आपका बैंक में 70 हजार रुपए जमा हैं और आपका 30 हजार रुपए ब्याज है, तो ऐसी स्थिति में आपके पैसे बैंक में सुरक्षित हैं। लेकिन, अगर बैंक में आपके 1 लाख रुपए जमा हैं और आपका ब्याज 30 हजार रुपए है तो आपको केवल 1 लाख रुपया ही वापस मिलेगा।
यानी की खाताधारक केवल 1 लाख रुपए तक ही बीमा के जरिये पा सकता है।
अगर आपका एक ही बैंक के कई ब्रांच में खाता है और आपने अलग-अलग रकम जमा की है तो भी आपको 1 लाख का ही बीमा मिलेगा। यानी आपके सारे पैसे सुरक्षित नहीं हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र को ओपरेटिव बैंक के काम काज अपर ban लगा दिया है
वहीं अगर अगल-अलग बैंक में पैसा जमा हैं तो आपको सभी बैंक से 1 लाख रुपये ही मिलेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि, एक बैंक में सिर्फ 1 लाख रुपए जमा ही सुरक्षित माने जाएंगे।
कोण देता है आपको 1 LAKH तक देने की गारंटी
अभी के समय में बैंक में जमा आपके पैसे का बीमा और गारंटी DICGC (डिपोजिट इंश्योंरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ) इश्योरेंस कवर देता है |पचास लाख जमा फिर भी एक लाख से ज्यादा नहीं प् सकते अगर बैंक दिवालिया हो जाये
यह बीमा तब ही मिलता है जब बैंक इसके लिए प्रीमियम भरते हैं | लगभग हरेक निजी और सरकारी बैंक ये प्रीमियम भरते हैं लेकिन इसके बाद भी आपके पूरे पैसे सुरक्षित नहीं है|
DICGC के मानें तो आपके खाते में चाहे कितने भी पैसे जमा हो आपको सिर्फ एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा |
किसने खाया धोखा
जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि वह भी इस जानकारी से अवगत हो ।